13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस जांच में सहयोग की बात कहने वाला दाती मदन, क्राइम ब्रांच की टीम के पहुंचने से पहले ही हुआ फरार….यहां पढे़ पूरी खबर

- दिल्ली क्राइम ब्रांच की कार्रवाई - गुरुकुल से दस्तावेज जब्त, सबूत जुटाए - दाती को नोटिस

2 min read
Google source verification
daati madan

पुलिस जांच में सहयोग की बात कहने वाला दाती मदन, क्राइम ब्रांच की टीम के पहुंचने से पहले ही हुआ फरार....यहां पढे़ पूरी खबर

पाली/सोजत/सोजत रोड. दाती मदन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सोजत रोड स्थित आलावास गुरुकुल पर छापा मारा। इस दौरान दाती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने वाली पीडि़ता भी साथ थी। दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसीपी जसवीर मलिक के नेतृत्व में करीब तीन घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में गुरुकुल से दस्तावेज, अहम सबूत व कमरे में रखा सामान जब्त किया गया। गुरुकुल से कई सबूत जुटाए गए। इस दौरान टीम के साथ मौजूद पीडि़ता ने उन कमरों की तस्दीक की, जहां उसने यौन दुव्र्यवहार होना बताया। सर्च ऑपरेशन के बाद शाम पौने सात बजे पीडि़ता के साथ क्राइम ब्रांच की टीम सोजत रोड थाने पहुंची। यहां पीडि़ता ने मीडिया से कहा कि उसे न्याय चाहिए, कानून पर उसे भरोसा है। शाम को टीम पीडि़ता को लेकर वापस दिल्ली रवाना हो गई। इस दौरान दाती गुरुकुल में नहीं मिला। वह शुक्रवार रात से भूमिगत है। दाती को नोटिस जारी किया गया है और सोमवार तक दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम शाम पौने चार बजे आलावास आश्रम पहुंची। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी टीम के साथ थी। स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया है कि वह दाती के बारे पता चलने पर तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दे।

सहपाठियों व सेवादारों के बयान

सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुकुल में मौजूद दाती के सेवादार व पीडि़ता के साथ रहने वाली बालिकाओं व युवतियों के बयान लिए। करीब दस से अधिक जनों के बयान लिए गए। इस दौरान पीडि़ता ने आश्रम की गतिविधियों के बारे में भी टीम को बताया। टीम ने आश्रम में मौजूद बालिकाओं से भी बात की और दाती के बारे में पूछा।

दाती फरार, नोटिस जारी

इधर, कार्रवाई से पहले दाती मदन गुरुकुल से फरार हो गया। गुरुकुल की संचालिका मां श्रद्धा भी नहीं मिली। जबकि दो दिन पूर्व दाती यह कह रहा था कि वह कहीं नहीं भागेगा। दाती को नोटिस जारी किया गया है। उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच ने टीमें गठित कर छापेमारी करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय पुलिस को भी दाती के बारे में जानकारी मिलने पर हिरासत में लेने को कहा गया है।

दिल्ली में और भी ठगी की शिकायतें

दाती मदन के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच को ठगी की शिकायतें मिली है। हालांकि इनका मामला दर्ज नहीं किया है। लेकिन इन शिकायतों को जांच में रखा गया है।