17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच घंटे पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने दाती मदन को छोड़ा, फिर से सबूतों के साथ बुलाया

दाती मदन मंगलवार दोपहर को दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ। पांच घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने दाती को छोड़ दिया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Jun 19, 2018

Daati Maharaj

पाली। दाती मदन मंगलवार दोपहर को दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ। पांच घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने दाती को छोड़ दिया। दाती ने पूछताछ में मजबूती से अपनी दलीलें दी, जिस पर क्राइम ब्रांच ने माना की इन दलीलों और सबूतों की जांच होना जरूरी है।

प्रारंभिक जांच में दाती के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल रहे हैं, इसके चलते गिरफ्तारी संभव नहीं है। दाती को पूछताछ के लिए शुक्रवार को फिर से बुलाया गया है। दाती क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जब भी उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, वह पेश होगा और जांच में पूरा सहयोग करेगा।

जांच व पीडि़ता के बयानों में फर्क
दाती मदन के खिलाफ उसकी शिष्या ने ही दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। जांच कर रही क्राइम ब्रांच से दाती को बुधवार तक पेश होने के समय मांगा था, इस पर दाती को दो दिन की मोहलत दी गई। लेकिन दाती मंगलवार दोपहर ढाई बजे दिल्ली में क्राइम ब्रांच की टीम के सामने अपने वकील के साथ पूछताछ के लिए पेश हो गए। यह पूछताछ शाम साढ़े सात बजे तक चली।

पीडि़ता ने अब तक जो अपने बयान दिए हैं उनमें व क्राइम ब्रांच की टीम की ओर अब तक की गई जांच में सामने आए पहलुओं में कई तथ्य पूरी तरह से सहीं साबित नहीं हो रहे हैं। अब तक हुई जांच में ब्रांच को ऐसे ठोस सबूत भी नहीं मिले हैं, जो दाती के तरह खिलाफ हो।

दाती से उसके आश्रम, पीडि़ता के बयान, अन्य सहयोगियों, उन पर लगे आरोपों, लेन-देन के आरोपों सहित कई बिंदुओं पर पूछताछ की। इनका दाती ने जवाब दिया। दाती की ओर से बताए के तथ्यों की जांच होना जरूरी है। इसलिए दाती को छोड़ दिया गया। शुक्रवार को दाती को अपने सभी सबूतों के साथ पेश होने के लिए कहा गया है।

दाती की मुश्किलें अभी कम नहीं
दाती की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई है। पीडि़ता फिर से क्राइम ब्रांच व महिला आयोग के सामने पेश होकर अपनी बात कह सकती है। साथ ही दाती शुक्रवार को फिर से ठोस सबूत पेश नहीं कर पाए तो दाती के लिए अपना बचाव करना मुश्किल होगा। ऐसे में दाती अब भी अपने वकीलों से कानूनी सलाह ले रहा है।