10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Dandiya Festival-2022 : गरबा का छाएगा सुरूर, तैयारी में जुटे शहरवासी

डांडिया महोत्सव-2022 : राजस्थान पत्रिका एवं पान बहार की ओर से होगा आयोजन

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 29, 2022

Dandiya Festival-2022 : गरबा का छाएगा सुरूर, तैयारी में जुटे शहरवासी

Dandiya Festival-2022 : गरबा का छाएगा सुरूर, तैयारी में जुटे शहरवासी

Dandiya Festival-2022 : पाली। नवरात्र में इस बार राजस्थान पत्रिका एवं पान बहार के तत्वावधान में जोधपुर रोड स्थित होटल सिद्धार्थ में 1 व 2 अक्टूबर को शहर का सबसे बड़ा डांडिया महोत्सव होने जा रहा है। इसे लेकर शहरवासियों पर डांडिया का उत्साह चरम पर है। इस महोत्सव में गरबा गीतों की सरगम के साथ रिमिक्स गीतों पर थिरकने के लिए हर कोई तैयारियों में जुटा है। जिससे गरबा रास में वह सबसे हटकर थिरके और आकर्षण का केन्द्र बने। इसके लिए शहरवासी परम्परागत नवरात्र की पोषक के साथ राजस्थानी पोषाक और गुजराती पोषक की खरीदारी कर चुके हैं। सबकी केवल एक ही चाह है कि इस शानदार महोत्सव को यादगार बनाया जाए। डांडिया महोत्सव में शहरवासियों के साथ कई स्थानीय कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे।

नहीं छोड़ना चाहते कोई कसर
डांडिया महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में बच्चे, युवतियां-महिलाएं एवं युवा अपना हुनर दिखाकर पुरस्कार जीत सकेंगे। पुरस्कार जीतने के लिए शहरवासी उत्सुक है। डांडिया परिसर में नर्तक व शहरवासियों के लिए फूड कोर्ट होगा। जिसमें वे मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

गरबा ग्रुप लेंगे भाग
पाली शहर के सबसे बड़े डांडिया महोत्सव में कई गरबा व डांडिया ग्रुप भागीदारी निभाएंगे। इसके लिए वे विशेष तैयारी में जुटे हैं।

ये रहेंगे सहयोगी
जोधपुर रोड स्थित होटल सिद्धार्थ में होने वाले आयोजन में मुख्य सहयोगी बीसीएम प्रोपर्टीज पाली है। इसके साथ पाली जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ, देवड़ा हुंडई पाली, पुरोहित टेंट हाउस, बिच्छु लाइट पाली, कुमावत सांउड एण्ड लाइटिंग, गुड हेयर, एलआरवी ग्रुप पाली, कॉन्ट-2 सिक्योरिटीज कार्यक्रम के सहयोगी है। हिरल स्टूडियो फोटोग्राफी पार्टनर है। आयोजन से जुड़ने के लिए मनोज दवे 9828835591 से सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र इन स्थानों पर सुबह 11 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध
1. राजस्थान पत्रिका, 147, गांधी नगर, मंडिया रोड, पाली
2. जनता बुक डिपो, बांगड़ लॉ कॉलेज के सामने, पाली
3. ओसवाल टी कम्पनी, सर्राफा बाजार, पाली
4. खेड़ा ब्यूटी सलेक्शन, सोमनाथ मंदिर, पाली
5. ला पिनोज. पिज्जा, नया बस स्टैण्ड, सुमेरपुर रोड, पाली
6. मनीषा स्पोट् र्स, रामद्वारा के पास, गांधी मूर्ति, पाली