2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : पीपल का पूजन कर मांगी खुशहाली

- दशा माता का रखा व्रत

Google source verification

पाली. परिवार के सुख-समृद्धि की कामना से महिलाओं ने सोमवार को दशामाता का व्रत किया। महिलाएं सुबह समूह में व अकेले गीत गाते हुए पूजन की थाली हाथ में लेकर शहर की गलियों से गुजरी तो वातावरण आस्था के रंग में रंग गया। महिलाओं ने चादरवाला बालाजी, सोमनाथ, खोडिय़ा बालाजी, टैगोर नगर, हाउसिंग बोर्ड, शिवाजी नगर, राइको की ढाणी, नया गांव, घरवाला जाव, जवाहर नगर, सरदार पटेल नगर आदि क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में लगे पीपल के पेड़ पर कुमकुम लगाकर गुड़ व श्रीफल अर्पित किया। गीतों के साथ होलिका दहन के समय झाल (आग) से निकाले सूत के धागे को दस बार पीपल पर लपेट कर परिवार के सुख की प्रार्थना की। पीपल सींचकर दस धागों से दस गांठें लगाकर माला बनाई और उसे धारण किया। पीपल के पास बैठकर ही महिलाओं ने सखियों के साथ कहानियों का श्रवण किया। इसके बाद घर जाकर व्रत खोला। कई महिलाओं ने घर में बनाई दशा माता की मूर्तियों का पूजन किया।