30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परशुराम महादेव दर्शनार्थ आई महिला श्रद्धालु की मौत

-हरियाली अमावस्या पर परशुराम महादेव के दर्शनों की मुराद लेकर पाली रामदेव रोड से संघ के साथ आई वृद्धा की तबीयत बिगड़ने से अचानक मौत हो गई

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 28, 2022

परशुराम महादेव दर्शनार्थ आई महिला श्रद्धालु की मौत

परशुराम महादेव दर्शनार्थ आई महिला श्रद्धालु की मौत

पाली/सादड़ी। हरियाली अमावस्या पर परशुराम महादेव के दर्शनों की मुराद लेकर पाली रामदेव रोड संघ के साथ आई वृद्धा की तबीयत बिगड़ने से अचानक मौत हो गई। सूचना कर एम्बुलेंस मंगवाई और उसे सादडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस एएसआई मूलाराम मीणा ने बताया कि पाली रामदेव रोड काॅलोनी निवासी ललित कुमार पुत्र ओमप्रकाश धोबी हरियाली अमावस्या पर गुरुवार को बाबा परशुराम महादेव के दर्शनार्थ बस द्वारा 40-50 श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा। सभी बाबा परशुराम के दर्शन कर लौट रहे थे तभी पाली रामदेव कॉलोनी निवासी खबादेवी पत्नी गिरधारीदास वैष्णव (60) जो कुण्डधाम की सीढियां उतरकर नीचे पहुंची तो उसकी तबीयत खराब हो गई। साथी श्रद्धालुओं ने उसकी सार संभाल की इस बीच उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इगल रेस्क्यू टीम सदस्य प्रतीक रामावत ने सादडी एम्बुलेन्स संचालक जितेन्द्रसिंह राठौड़ को फोन किया। जो मौके पर पहुंच वृद्धा खबादेवी को सादडी अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति गिरधारीदास पुत्र नारायणदास पुत्र के साथ सादडी अस्पताल पहुंच थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी खबादेवी की मौत अचानक तबीयत बिगड़ने से होना बताते हुए पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया।

स्कूल जाते छात्र को कार ने चपेट में लिया, अस्पताल में भर्ती
पाली। स्कूल जाने के लिए रोड पार करते समय कार की चपेट में आया 14 वर्षीय बालक घायल हो गया। जिसे बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जाडन गांव निवासी गेना राम पुत्र सुजाराम जाति बावरी उम्र 14 वर्ष नवी कक्षा में पढ़ता है जो गुरुवार सुबह स्कूल जाने के समय रोड क्रॉस करते समय एक कार वाले ने चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को 108 एम्बुलेंस की सहायता से बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। हादसे में बालक के पैर में गंभीर चोट आई है।