29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली : तैरना नहीं आता था फिर भी पिता बच्चों को बचाने तालाब में कूद गया, पिता-पुत्र की मौत

तालाब में डूबते दूसरे पुत्र को ग्रामीणों ने बचाया  

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 06, 2023

पाली : तैरना नहीं आता था फिर भी पिता बच्चों को बचाने तालाब में कूद गया, पिता-पुत्र की मौत

पाली : तैरना नहीं आता था फिर भी पिता बच्चों को बचाने तालाब में कूद गया, पिता-पुत्र की मौत

पाली जिले के रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के बीठू गांव में शुक्रवार की शाम को तालाब में पानी भरने के लिए गए दो बालक डूब गए। उनको बचाने के लिए पिता भी तालाब में कूद गया। पिता-पुत्र की डूबने से मौत हो गई। जबकि दूसरे बालक को ग्रामीणों ने बचा लिया।

पुलिस ने बताया कि बीठू निवासी पीयूष 12 पुत्र सुजाराम मेघवाल व भावेश 10 पुत्र सुजाराम मेघवाल दोनों भाई साईकिल लेकर अपने घर से पानी भरने के लिए तालाब में गए। दोनों का पैर फिसलने से डूबने लग गए। इतने में दोनों के पिता सुजाराम 50 पुत्र प्रतापराम मेघवाल खेत से घर पर आया तो पता चला कि दोनों पुत्र तालाब पर पानी भरने के लिए गए है। पिता भी तालाब पर पानी भरने के लिए पुत्रों के पास पहुंंचा तो देखा दोनों पुत्र पानी में डूब रहे थे। इस पर पिता सुजाराम भी तालाब में कूद गया। लेकिन, पिता को भी तैरना नहीं आता था, पिता भी डूबने लग गया। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर बीठू गांव के ग्रामीण तालाब पर पहुंचे ओर तालाब में पिता-पुत्रों को बचाने के लिए कूद गए। ग्रामीणों ने एक पुत्र भावेश को पानी से बचाकर बाहर निकाल दिया। लेकिन, पिता सुजाराम व एक पुत्र पीयूष पानी में डूब गया।

बीठू सरपंच प्रतिनिधि नरपतसिंह ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर केरला चौकी प्रभारी एएसआई राजेन्द्र कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से दोनों मृतक पिता-पुत्र के शव को बाहर निकवाया और पाली के बांगड अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। इधर, घायल भावेश को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार जारी है।

तैरना नहीं आता फिर भी पिता बच्चों को बचाने कूद गया
बीठू गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सुजाराम के दोनो पुत्र पानी में डूब रहे थे तो सुजाराम को भी तैरना नही आता था लेकिन अपने पुत्रों को बचाने के लिए पिता तालाब में कूद गया ओर पिता भी डूब गया पिता व एक पुत्र की डूबने से मौत हो गई।

इन्होंने बचाया
बीठू गांव में पिता व दोनों पुत्र तालाब के पानी में डूब रहे थे। बीठू गांव निवासी रामाराम पटेल, श्रवणपुरी, सतीश व चम्पालाल ने तालाब में कूदकर पिता-पुत्रों को बचाने के प्रयास किया, लेकिन पिता सुजाराम व एक पुत्र पीयूष काे नहीं बचा पाए ओर एक पुत्र भावेश को बचा लिया गया।