
विषाक्त दवा के सेवन से किशोरी की तबीयत बिगड़ी, उपचार के दौरान मौत
पाली/सोजत। पाली जिले के बगड़ी थाना क्षेत्र के पीपलाद गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक किशोरी ने विषाक्त दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बगड़ी थाने के एएसआई भवानीसिंह ने बताया कि पीपलाद निवासी बिदामी प्रजापत (18) पुत्री भूराराम ने दिमागी कमजोरी के चलते विषाक्त दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
टैक्सी-बाइक की भिड़ंत में युवक गंभीर घायल
सादड़ी। परशुराम महादेव सड़क मार्ग पर टैक्सी-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक गम्भीर घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे महाराणा भूपाल अस्पताल उदयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने टैक्सी व बाइक जब्त कर मामला दर्ज किया है।
हेड कांस्टेबल मांगीलाल ने बताया कि राजपुरा निवासी मांगीलाल पुत्र हतनाराम चौधरी अपनी बाइक लेकर जा रहा था। तभी सामने से तेज गति व लापरवाहीपूर्वक टैक्सी चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मांगीलाल चौधरी उछल कर टैक्सी पर जा गिर गया। जिससे एक पाइप टूट कर उसके कंधे में फंस गई और पैर फ्रेक्चर हो गया। सूचना पर सरकारी एम्बुलेंस चालक विमलपुरी ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे रैफर किया।
Published on:
13 Mar 2023 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
