31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां नींद में सो रही दो बच्चियों की सर्पदंश से मौत, 12 घण्टे बाद अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, Watch Video

मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग व मुआवजा राशि दिलाने की मांग की।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 06, 2023

यहां नींद में सो रही दो बच्चियों की सर्पदंश से मौत, 12 घण्टे बाद अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, Watch Video

मोर्चरी के बाहर शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई करते पुलिसकर्मी।

Death From Snakebite in Pali : पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत माण्डीगढ़ के अलसीपुरा ग्राम में दो मासूम बच्चियों की सांप के काटने से मौत हो गई। अशिक्षा के कारण मृतका बहन-बेटी के परिजन अपने वृद्ध पिता का आने का इंतजार करते रहे। शायद समय पर ग्रामीणों की मदद लेकर अस्पताल पहुंचते तो किसी की जान बच सकती थी। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची तथा12 घण्टे बाद शव अस्पताल लाई। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि अलसीपुरा निवासी वेनाराम, कमलेश पुत्र पेमाराम गमेती भील ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पिता पेमाराम पुत्र राजाराम गमेती भील मेवाड़ सायरा गए हुए थे। वेनाराम कमलेश परिवार सहित गुरुवार रात खाना खाकर झोपड़ी में सो गए। रात करीब 11 से 4 बजे बीच एक कोबरा सांप झोपड़ी में घुस आया। उसने बहन काली उर्फ राधा पुत्री पेमाराम व बेटी कमली पुत्री वेनाराम को कब डस लिया इसकी किसी को भनक नहीं लगी। वेनाराम ने सांप को देख मार भी दिया।

हड़बड़ी में बहन व बेटी नींद से उठी और फिर सो गई। जो देर सुबह तक नहीं जागी तभी पता चला सर्प दंश से उनकी मौत हो गई। वेनाराम पिता पेमाराम का इंतजार करते रहे जो 2-3 बजे अलसीपुरा पहुंचे तभी ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थानाधिकारी व हेडकांस्टेबल लक्ष्मणलाल कैलाश मौके पर पहुंचे। जहां दोनों लड़कियों के शव पड़े तथा सामान तितर-बितर था। बाद में पुलिस ने शव अस्पताल लाए तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। सरपंच लकमाराम जाट ने मुख्यमंत्री से पीड़ित निर्धन परिवार को आर्थिक सहयोग व मुआवजा राशि दिलाने की मांग की।