27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : पुलिस का विशेष अ​भियान : डीआईजी बोले- हार्डकोर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना लक्ष्य

पाली में डीआईजी ओमप्रकाश ने की पत्रकार वार्ता, 100 दिवसीय कार्ययोजना की गिनाई उपलब्धियां।  

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 09, 2024

VIDEO : पुलिस का विशेष अ​भियान : डीआईजी बोले- हार्डकोर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना लक्ष्य

पाली में पत्रकारों से चर्चा करते डीआईजी ओमप्रकाश।

प्रदेश में अपराधियों पर अंकुश लगाकर आमजन को राहत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय की ओर से 100 दिवसीय कार्ययोजना बनाई गई। जिसमें लंबे समय से फरार आरोपियों, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और तस्करों को पकड़ने की कार्ययोजना बनाई। इसके अलावा 6 माह से ज्यादा समय से लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए अभियान चलाया। जिसमें पाली रेंज पुलिस ने अच्छा कार्य किया। यह बात गुरुवार को प्रेस वार्ता में डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने कही।

डीआईजी ने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस का लक्ष्य है जो आदतन अपराधी और गंभीर किस्म के अपराधों को अंजाम देते हैं। उन्हें पकड़कर सलाखों तक पहुंचाया जाए। अभियान के तहत रेंज में 10 इनामी अपराधियों को पकड़ा। अवैध खनन के 59 केस दर्ज कर 60 लोगों को गिरफ्तार किया और 127 वाहन जब्त किए। अवैध शराब परिवहन करने के 137 केस दर्ज किए और 8 बड़े वाहन जब्त किए। मादक पदार्थों की तस्करी के 30 प्रकरण दर्ज कर 28 लोगों को गिरफ्तार किया और 4 वाहन जब्त किए। छह महीने से ज्यादा समय से पेडिंग 927 केस में से 55 केस में चालान पेश किया। विभिन्न मामलों में रेंज भर में वांटेड 539 अपराधियों में से 67 को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा।

नशे से युवाओं को बचाने के लिए विशेष कार्रवाई
डीआईजी ओमप्रकाश ने कहा कि युवाओं को एमडी, स्मैक, चरस जैसे नशे से दूर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। नशे का कारोबार करने वालों को पकड़ा जाएगा। अवैध बजरी खनन, तस्करी, स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने संगठित गिरोह जो भूखंडों पर अवैध कब्जा कर और मारपीट करते हैं उनके खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।