
Rajasthan News: कार्मिक विभाग की ओर से राज्य कर्मचारियों की डीपीसी 31 अगस्त तक जारी करने के आदेश जारी किए है। इसमें सबसे बड़ा संकट शिक्षा विभाग में आया है। वहां वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता वर्ग की डीपीसी 3 सत्र से बकाया थी। इसके बाद 1 अप्रेल से चौथे सत्र की डीपीसी भी बकाया हो गई। अब चार सत्र की डीपीसी बकाया है। खास बात यह है कि वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी के लिए मार्च में 47 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की अस्थायी पात्रता सूची जारी की थी। उसकी स्थाई पात्रता सूची तक आज तक जारी नहीं हो सकी है। ऐसे में 31 अगस्त करना सत्र 2024-25 तक की डीपीसी कैसे पूरी होगी। यह समझा जा सकता है।
वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी के लिए मार्च में 47 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की अस्थायी पात्रता सूची जारी की गई थी। उसके बाद उस पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करके 5 माह बाद भी स्थायी पात्रता सूची जारी नहीं की जा रही है। ऐसे में 31 मार्च तक सभी डीपीसी कैसे नियुक्तियां दी जाएगी।
Published on:
13 Jul 2024 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
