24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रमुख शासन सचिव की ओर से जारी किए आदेश, अब शिक्षा विभाग का मंडराया सबसे बड़ा संकट, जानें पूरा मामला

Pali News: वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी के लिए मार्च में 47 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की अस्थायी पात्रता सूची जारी की थी। उसकी स्थाई पात्रता सूची तक आज तक जारी नहीं हो सकी है।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Jul 13, 2024

Rajasthan News: कार्मिक विभाग की ओर से राज्य कर्मचारियों की डीपीसी 31 अगस्त तक जारी करने के आदेश जारी किए है। इसमें सबसे बड़ा संकट शिक्षा विभाग में आया है। वहां वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता वर्ग की डीपीसी 3 सत्र से बकाया थी। इसके बाद 1 अप्रेल से चौथे सत्र की डीपीसी भी बकाया हो गई। अब चार सत्र की डीपीसी बकाया है। खास बात यह है कि वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी के लिए मार्च में 47 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की अस्थायी पात्रता सूची जारी की थी। उसकी स्थाई पात्रता सूची तक आज तक जारी नहीं हो सकी है। ऐसे में 31 अगस्त करना सत्र 2024-25 तक की डीपीसी कैसे पूरी होगी। यह समझा जा सकता है।

इस तरह समझे डीपीसी की परेशानी

  • उप प्राचार्य पदस्थापन से वीपी के रिक्त पदों की संख्या 4700 कम हो गई है। व्याख्याता के रिक्त पद 4700 बढ़ गए हैं।
  • पिछले तीन सत्रों में क्रमोन्नत 6000 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रति विद्यालय 3-3 पदों के हिसाब से करीब 18000 व्याख्याता पदों की स्वीकृति होने पर रिक्त पदों की संख्या और बढ़ जाएगी।
  • 4 सत्र से बकाया चल रही वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी होती है तो लगभग 15000 वरिष्ठ अध्यापक पदोन्नत होकर व्याख्याता बन सकते हैं।

5 माह बाद भी स्थायी पात्रता सूची जारी नहीं

वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी के लिए मार्च में 47 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की अस्थायी पात्रता सूची जारी की गई थी। उसके बाद उस पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करके 5 माह बाद भी स्थायी पात्रता सूची जारी नहीं की जा रही है। ऐसे में 31 मार्च तक सभी डीपीसी कैसे नियुक्तियां दी जाएगी।

  • बसन्त कुमार ज्याणी, प्रदेश प्रवक्ता, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा

यह भी पढ़ें- World Skydiving Day: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उड़ते विमान से लगाई छलांग, देखें VIDEO