16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां रात 12 बजे बाद ग्रामीणों को करना पड़ता है संघर्ष, पढि़ए पूरी खबर

-पांच दिन में एक बार ही आता है पानी-जलदाय विभाग की ओर से रात 12 बजे से की जाती है जलापूर्ति

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 02, 2018

Drinking water problem In pali

यहां रात 12 बजे बाद ग्रामीणों को करना पड़ता है संघर्ष, पढि़ए पूरी खबर

रोहट। रोहट क्षेत्र का सागी गांव। यहां हलक तर करने के लिए ग्रामीणों को रात को जागना पड़ता है। ऐसा नहीं करते तो पांच दिन तक प्यासे रहना पड़ता है। इसका कारण है जलदाय विभाग की ओर से की जाने वाली जलापूर्ति है। गांव में जलदाय विभाग की ओर से चार-पांच दिन में एक बार जलापूर्ति की जाती है। वह भी दिन में नहीं रात को और बारह-एक बजे। इस कारण ग्रामीणों को रात में जीएलआर पर कतार लगाकर खड़े रहना पड़ता है। गांव में बीती रात नौ बजे ग्रामीण जीएलआर के पास कतार लगाकर खड़े हो गए और पानी का इंतजार करने लगे। पानी की आपूर्ति शुरू हुई रात साढ़े बारह बजे। इस पर ग्रामीणों ने पीने के साथ अन्य कार्यों के लिए पूरे परिवार के साथ पानी भरा। ग्रामीणों की माने तो कई बार तो पूरी रात इंतजार करने के बाद भी जलापूर्ति नहीं की जाती है।

दीपोत्सव की सफाई तक नहीं कर पा रहे
गांव में पानी की किल्लत के कारण ग्रामीण इन दिनों दीपोत्सव को लेकर घर की सफाई तक नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि रात के समय पानी एक से दो घंटे के लिए आता है। पूरा गांव जीएलआर पर पानी ारता है। इस कारण पीने व अन्य दैनिक कार्यों जितना ही पानी भर पाते हैं।

इंतजार करना मजबूरी
साजी गांव में पांच दिन में एक बार पानी आता है वो भी सिर्फ दो घंटे के लिए। गांव में पानी की सप्लाई रात में ही आती है। रात आठ बजे से जीएलआर के पास खड़े होकर पानी का इंतजार करना पड़ता है। -गजाराम सरगरा, ग्रामीण साजी

रात में ही आता है पानी
साजी गांव में हमेशा पानी रात में ही आता है। हमने रात एक बजे तक पानी भरा। रात में पानी आने से नींद भी खराब होती है और घंटों इंतजार करना पड़ता है। दीपावली के त्योहार पर भी पानी की विकट समस्या है। -केली देवी, ग्रामीण साजी

दिन में सप्लाई में परेशानी
साजी गांव में हर तीसरे दिन पानी की सप्लाई होती है। वहां पानी की समस्या नहीं है। खांड़ी लाइन में नौ गांव पड़ते है इसलिए वहां रात में सप्लाई दी जाती है। दिन में सप्लाई देते है तो पांच दिन से सप्लाई होगी। -ममता बेंदा, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग रोहट