1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elementary Education: परीक्षा के सवाल हो चुके तय, अब लिफाफा खुलने की देरी

डाइट बगड़ी नगर पहुंचे प्रश्न पत्र, जिले में 19 से करेंगे वितरित, प्रारिम्भक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 28 मार्च से।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Mar 17, 2024

Elementary Education: परीक्षा के सवाल हो चुके तय, अब लिफाफा खुलने की देरी

Elementary Education office

प्रारंभिक परीक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (8वीं बोर्ड) प्रदेश में 28 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा के लिए पाली जिले के प्रश्न पत्र शनिवार को डाइट बगड़ी नगर पहुंच गए। वहां से 19 मार्च को प्रश्न पत्रों का वितरण शुरू किया जाएगा। प्रश्न पत्र डाइट बगड़ी नगर की ओर से स्कूलों के नजदीक के पुलिस थानों व पुलिस चौकियों तक बसों से पुलिस सुरक्षा में पहुंचाए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा के दिन संस्था प्रधान आदि सुरक्षा के साथ प्रश्न पत्रों को स्कूल ले जाएंगे। इस बार कक्षा आठवीं की परीक्षा में जिले के राजकीय विद्यालयों के 22 हजार 280 विद्यार्थी व निजी स्कूलों के 12 हजार 275 विद्यार्थी शामिल होंगे।

उपिस्थति के मिलेंगे 5 अंक
आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों की तरफ से 20 अंक सत्रांक के रूप में भेजे जाने है। ये अंक सभी स्कूलों को 4 अप्रेल तक सत्रांक प्रविष्टि मॉडल पर अपलोड करने होंगे। सत्रांक के बीस में से 5 अंक उपिस्थति के आधार पर दिए जाएंगे। वहीं 15 अंक प्रथम व द्वितीय परख, अर्द्धवार्षिक परीक्षा, नो बैग डे की गतिविधियों पर दिए जाएंगे। जबकि 80 अंक की लिखित परीक्षा होगी।

तो नहीं करेंगे कक्षा नवमीं में क्रमोन्नत
कक्षा आठवीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौ में क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा। परीक्षा में ग्रेड ई प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा ली जाएगी। उसमें उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थियों को कक्षा नवमीं में क्रमोन्नत किया जाएगा।

इतनी उपिस्थति पर ये मिलेंगे अंक


65 से 70 प्रतिशत उपिस्थति पर: 3 अंक
76 से 85 प्रतिशत उपिस्थति पर: 4 अंक
85 से 100 प्रतिशत उपिस्थति पर: 5 अंक

इस तरह होगी ग्रेडिंग


81 से 100 अंक लाने पर: ग्रेड ए

61 से 80 अंक लाने पर: ग्रेड बी
41 से 60 अंक लाने पर: ग्रेड सी
33 से 40 अंक लाने पर: ग्रेड डी
0 से 32 अंक लाने पर ग्रडे: ई

इन्होंने कहा
प्रश्न पत्रों को पूरी सुरक्षा के साथ डाइट बगड़ी नगर में रखवाया है। प्रश्न पत्रों को पूरी सुरक्षा के साथ पुलिस थानों व चौकियों में रखवाया जाएगा। जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर भी व्यवस्था पूर्ण कर ली है।
मांगीलाल सीरवी, उप प्रधानाचार्य, डाइट, बगड़ी नगर