
ईसाली में बहेगी भक्ति की बयार, भजन संध्या आज
पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के ईसाली गांव में शीतला माताजी मंदिर प्रांगण में भजन संध्या व मेले का आयोजन किया जाएगा। कोरोना काल के बाद फिर से यह कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
मेला कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सरपंच इन्द्रसिंह ईसाली ने बताया कार्यक्रम को लेकर 23 मार्च को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भजन गायक महेन्द्रसिंह राठौड़ एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी। मनोज रिया एण्ड पार्टी नई दिल्ली द्वारा झांकी व नृत्य की प्रस्तुती दी जाएगी। 24 मार्च को गांव में वरघोड़ा निकाला जाएगा। मंदिर प्रांगण में महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के लाभार्थी जीवाराम, मोटाराम, मगाराम वरपा परिवार कीे ओर से मेला व महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है।
भजन संध्या में विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, प्रधान मंगलाराम देवासी, कांग्रेस नेता जसाराम के राठौड़, उपखण्ड अधिकारी अजय चारण, तहसीलदार रामलाल मीणा, विकास अधिकारी किशनिंसह राठौड़, थानाप्रभारी मोहनिंसह भाटी, उपप्रधान चौथाराम मेघवाल, सरपंच माया कंवर ईसाली, जिला परिषद सदस्य दुर्गादेवी मीणा, पूनाराम भायल, सज्जन सिरवी, मंजु गहलोत, पंचायत समिति सदस्य मेघाराम सोलंकी, उपसरपंच मिश्रीदेवी मेघवाल, समाजसेवी रामलाल सेणचा सहित अन्य उपिस्थत रहेंगे। समारोह को लेकर गांव को सजाया गया है। पहाड़ी पर स्थित शीतला माताजी मंदिर की सजावट की गई है।
नाडोल में शीतला पूजन 25 को
नाडोल। रियासत काल से चली आ रही परम्पंरानुसार नाडोल में शीतला पूजन 25 मार्च अष्ठमी को होगा। सरपंच फूलकंवर राजपुरोहित ने बताया कि पंडित नटवरलाल एवं परमानन्द जोशी के अनुसार 24 मार्च को बसोडा बनाया जाएगा। 25 मार्च को अलसुबह मलोप गंवाई तलाब की पाल स्थित शीतला माता मंदिर पर महिलाएं बसोडा का भोग लगाकर खुशहाली की कामना करेंगी।
Published on:
23 Mar 2022 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
