2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच हजार बजरंगियों ने ली त्रिशूल दीक्षा

भगवा रंग में रंग गई कुशालपुरा नगरी लिया, दीक्षा समारोह में जिले भर से उमड़े बजरंगी 

2 min read
Google source verification
 त्रिशूल दीक्षा

त्रिशूल दीक्षा

रायपुर मारवाड़ . सिर पर केसरिया दुपटा, हाथ में भगवा ध्वजा, मुख से जयश्रीराम का जयघोष, भक्ति धुन पर बढ़ते कदम, पुष्प वर्षा करते लोग, हाथों में त्रिशूल थाम देश की सुरक्षा का लेते संकल्प। यह माहौल रविवार को कुशालपुरा में गाड़ी महाराज मंदिर पर बजरंग दल व विहिप की ओर से आयोजित जिला स्तरीय त्रिशूल दीक्षा समारोह के दौरान देखने को मिला। इसमें जिले भर पहुंचे बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओ ने एक मंच पर त्रिशूल दीक्षा ग्रहण कर देश की सुरक्षा का संकल्प लिया।


कार्यक्रम के तहत सवेरे जुलूस निकाला गया, जो मुख्य बाजार सहित प्रमुख मार्गों से होकर गाड़ी महाराज मंदिर पहुंच धर्मसभा में तब्दील हो गया। जहां बजरंग दल व विहिप सहित विविध संगठनों के पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित कर देश की सुरक्षा को ही जीवन लक्ष्य बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणो में भी खासा उत्साह रहा।

आपस में एक नहीं हुए तो देश कभी मजबूत नहीं बनेगा: सोलंकी
बजरंग दल के राष्ट्रीय सह सयोजक सोहनसिंह सोलंकी ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधकर ही सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। मातृभूमि की सुरक्षा का जिम्मा सीमा पर तैनात देश के जवानों का ही नहीं है, हम भी इस भूमि के लाल हैं, हमें भी देश की रक्षा के लिए सदैव संघर्षशील रहना चाहिए। उन्होंने अपने ओजस्वी लहजे में चेताया कि देश को नुकसान पहुंचाने वाले भले ही कोई भी हों, उन्हें उनके मनसूबों में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

सोलंकी ने देश के युवाओं को सदेंश दिया कि अनगर्ल कार्यों में जीवन नष्ट करने की बजाय देश के हितार्थ आगे आएं।

फरसा किया भेंट
इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओ ने बजरंग दल के राष्ट्रीय सह सयोजक सोलंकी को फरसा भेंट किया। जबकि अन्य पदाधिकारियों को तलवार भेंट की गई।

इन्होंने की शिरकत
कार्यक्रम में राजायोगी संध्यानाथ, संदीप नाथ, हिमालय गिरी, भगवान गिरी, उज्जैन गिरी, विहिप के प्रांत संगठन मंत्री ईश्वरलाल, प्रांत मंत्री कन्हैयालाल, बजरंग दल के प्रांत संयोजक किशन प्रजापत, प्रांत अखाड़ा प्रमुख विक्रम, विहिप जिलाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, विहिप के जिला मंत्री राजकुमार सोनी, बजरंग दल के जिला संयोजक महावीर वैष्णव, जिला अखाड़ा प्रमुख महेन्द्र टांक, सोजत विधायक संजना आगरी, कन्हैयालाल ओझा, मदनलाल कुमावत, चांदमल सोनी, अमरनाथ, संदीप मेवाड़ा बर, नरपत सैनी, सोहनलाल लखारा, वीर गजेन्द्रसिंह सांखला, दिनेश चौहान, श्रवणसिंह राठौड़, अरविंद लोहार, सुनिल दवे, अजय सोनी सहित बड़ी संख्या में विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने शिरकत की।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कस्बा
इस आयोजन को लेकर उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया, तहसीलदार अशोक पटेल, वृत्ताधिकारी वीरेन्द्रसिंह राठौड़, थानाप्रभारी भंवरलाल चौधरी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मुश्तैद रहा। पुलिस के जवान हर गतिविधि पर नजर बनाए रहें।