
शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल सीए।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की पाली शाखा के भवन का शिलान्यास गांधी नगर मंडिया रोड पर किया गया। अध्यक्ष पूजा बाहेती ने बताया कि शिलान्यास आइसीएआई के अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाठी व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल ने किया। शिलान्यास समारोह के बाद गुरु पुष्कर भवन में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सांसद पीपी चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख ने पाली में भवन निर्माण को सीए के विद्यार्थियों के लिए बेहतर बताया और सीए के देश में योगदान के बारे में बताया।
पाली शाखा सचिव धनपत गादिया ने बताया कि आइसीएआई अध्यक्ष तलाठी ने समारोह में कहा कि सीए पाली में बैठकर ही डिजिटल व आधुनिक तकनीक से देश-विदेश के एकाउंट देख सकते है। उन्होंने जल्द से जल्द भवन निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। आइसीएआई का विभिन्न देशों के साथ हुए एमओयू के बारे बताया। सेंट्रल काउंसिल सदस्य रोहित रोवाटिया अग्रवाल ने सहायता का आश्वासन दिया। पाली में बनने वाले भवन में रीडिंग रूम व लाइब्रेरी की सुविधा भी दी जाएगी।
सुविधाओं से कराया अवगत
सेंट्रल काउंसिल सदस्य प्रकाश शर्मा ने मेंबर इन प्रैक्टिस को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। शाखा सिकासा अध्यक्ष विनीत बागरी ने बताया कि समारोह में अभय छाजेड़, अनुज गोयल, ज्ञानचंद मिश्रा, पीयूष छाजेड़ ने विचार रखे। सेंट्रल काउंसिल रीजन के चेयरमैन किशोर बरडि़या, रीजनल काउंसिल सदस्य अनिल कुमार यादव, अंकित सोमानी ने सहयोग किया। इस मौके पाली शाखा कोषाध्यक्ष अंकित पारख, चंद्रप्रकाश भूतड़ा, ललित तलेसरा, सृष्टि तापड़िया, शरद कालानी, नेमीचंद अखावत, सुरेंद्र पारख, रवि दवे, शानू पारख आदि मौजूद रहे।
Published on:
03 Sept 2023 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
