1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road accident : पाली : मार्बल से भरा कंटेनर कार पर गिरा, कार में सवार चार जनों की दर्दनाक मौत

- पाली-पिण्डवाड़ा हाइवे पर बालराई के निकट हादसा- ओवरटेक की वजह से हादसा, मृतकों में दम्पती भी शामिल

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 02, 2021

Road accident : पाली : मार्बल से भरा कंटेनर कार पर गिरा, कार में सवार चार जनों की दर्दनाक मौत

Road accident : पाली : मार्बल से भरा कंटेनर कार पर गिरा, कार में सवार चार जनों की दर्दनाक मौत

पाली/गुंदोज। जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के बालराई के निकट हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पाली से अहमदाबाद की तरफ जा रही कार पर मार्बल से भरा कंटेनर गिर गया। कार कंटेनर के नीचे दब गई। कार सवार अजमेर मेडिकल कॉलेज में फाइनेंसर एडवाइजर पद पर कार्यरत मनोज शर्मा सहित चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें दम्पती भी शामिल है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

अहदाबाद शोक सभा में जा रहे थे, रास्ते में हादसा
गुड़ा एंदला थाना अधिकारी बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि हादसे में जालोर के पूरा मोहल्ला निवासी मनोज शर्मा पुत्र यग्नेश्वर, उनके साडू विश्वकर्मा नगर सर्वोदय स्कूल के पास भदवासिया जोधपुर निवासी अश्विनी कुमार दवे, अश्विनी की पत्नी रश्मिदेवी व कार चालक 633 कमला नेहरू नगर विस्तार निवासी बुद्धाराम पुत्र तुलसीराम प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई। क्रेन से कंटेनर को हटाकर शव बाहर निकाए गए। गुंदोज अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। इधर, घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ ग्रामीण श्रवणदास संत मौके पर पहुंचे। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार चारों जने अहदाबाद में एक परिचित के यहां शोक सभा में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

पाली से कार में सवार हुए थे शर्मा
हादसे से जालोर में शोक छा गया। परिवारजनों ने बताया कि अश्विनी कार किराए कर जोधपुर से रवाना हुए, पाली से उनके साडू मनोज शर्मा कार में सवार हुए थे। शर्मा पूर्व में पाली के जिला कोषाधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। वे मूलरूप से जालोर के रहने वाले थे। मनोज शर्मा के दो पुत्रियां हैं और वे परिवार सहित वर्तमान में अजमेर में ही रह रहे थे। होली पर उनकी पत्नी व बच्चे जालोर आए हुए थे।

ओवरटेक की वजह से हादसा
कंटेनर वाहन के पास फोरलेन पर पास की लाइन में कार चल रही थी। बालराई के निकट कंटेनर वाहन के चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के लिए कट मारा। इस तेज कट से कंटेनर के नट खुल गए और कंटेनर पास में चल रही कार के ऊपर गिर गया। इससे हादसा हुआ। कंटेनर वाहन की ट्रोली भी वाहन से अलग हो गई। कंटेनर वाहन चालक मौके से भाग गया।