
Pali Jawai Dam News: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध पर इस बार 605 एमएम पानी बरसा। इसके बावजूद बांध में पानी की आवक मंथर गति से हुई है। बांध में एक अगस्त से लेकर अब तक 32 दिन में 20.17 फिट गेज बढ़ा है। पानी की मात्रा 1524 एमसीएफटी से अधिक बढ़ी है।
अभी बांध में सेई बांध से आवक बनी हुई है। जवाई के सहायक बांध का गेज 5 अगस्त को 6.15 मीटर (813.33 एमसीएफटी) था। जो लगातार पानी की निकासी के बावजूद अभी 4.30 मीटर (592.42 एमसीएफटी) है। बांध से अभी 24 घंटे में करीब 32.83 एमसीएफटी पानी जवाई में अपवर्तित किया जा रहा है। सेई से जवाई बांध में 734.06 एमसीएफटी पानी डायवर्ट किया जा चुका है।
जवाई बांध से पाली व सिरोही के 10 शहरों के साथ करीब 600 गांवों को पेयजल आपूर्ति की जाती है, जिसके लिए रोजाना करीब 8 एमसीएफटी पानी चाहिए। जवाई बांध में अभी उपलब्ध 2458 एमसीएफटी पानी में से डेड स्टोरेज का पानी निकालने पर करीब 1900 से एमसीएफटी पानी रहता है। जो करीब आठ माह तक के लिए पर्याप्त है। अभी सेई से पानी आ रहा है, अन्य बांधों में पानी है। उसका उपयोग भी पेयजल के रूप में करने पर कम से कम आने वाले मानसून तक जल संकट नहीं रहने की उमीद है।
जिले में अभी 16 बांध ओवरफ्लो चल रहे है। जल संसाधन विभाग के अनुसार खारड़ा, रायपुर लुनी, बाणियावास, बांडी नेहड़ा, गजनई, सादड़ी, मालपुरिया कानावास, कंटालिया, गिरोलिया, बाबरा, फुलाद, केसूली, सेली की नाल, साली की ढाणी, लाटाड़ा व वायद बांध ओवरफ्लो चल रहे है। वहीं केसूली, राजपुरा, जोगड़ावास प्रथम व द्वितीय तथा लोर्डिया बांध लगभग भरे हुए है।
जिले के जवाई बांध पर अब तक 605 एमएम बरसात हो चुकी है। इसके अलावा सरदार समंद पर 762 एमएम, हेमावास बांध पर 1112.20, रायपुर लूनी पर 826, खारड़ा बांध पर 814, फुलाद पर 614, गिरनंदा पर 604, गजनई पर 765, सादड़ी पर 774, बाणियावास पर 811 एमएम बरसात दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा अन्य बांधों पर भी अच्छी बरसात हुई है।
जवाई-14.03-35
सरदारसमंद-7.14-22.70
हेमावास-11.10-23.15
खारड़ा-3.90-12.99
रायपुर लूनी-माइनस 6.89-़13.28
Updated on:
02 Sept 2024 11:39 am
Published on:
02 Sept 2024 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
