27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी माफिया के हौंसले आसमां पर, हैंड कांस्टेबल को पीटकर भगा ले गए ट्रैक्टर ट्रॉली

माण्डवला नाका पर वारदात, बगैर रॉयल्टी प्रतिदिन 15 से 20 ट्रैक्टर हो रहा अवैध बजरी खनन

2 min read
Google source verification
बजरी माफिया के हौंसले आसमां पर, हैंड कांस्टेबल को पीटकर भगा ले गए ट्रैक्टर ट्रॉली

बजरी माफिया के हौंसले आसमां पर, हैंड कांस्टेबल को पीटकर भगा ले गए ट्रैक्टर ट्रॉली

जालोर. तस्करों और शराब माफियाओं के लिए कुख्यात जालोर जिले में अब बजरी माफियाओं ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार सुबह बिशनगढ़ थानान्तर्गत जवाई नदी के माण्डवला नाके के पास दो ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध रूप से बजरी भरकर जा रहे थे। थाने के एक हैड कांस्टेबल ने दोनों को रोका और पकड़ लिया। हैड कांस्टेबल ट्रॉली के ऊपर सवार हो गया ताकि उन्हें थाने लाया जा सके। इस बीच कुछ और लोग आ गए और हैड कांस्टेबल को जबरदस्ती नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट की। हैड कांस्टेबल सिविल ड्रेस में था उसका थापा मुक्की में उसका टी-शर्ट फट गया। आरोपी अधिक होने से वे गांव में ही बजरी से भरी ट्रॉली खाली करके भाग गए।

सूचना मिलने पर बिशनगढ़ थाना प्रभारी बाबूलाल राणा ने बजरी माफिया का आसपास के गांवों में पीछा किया। जालोर तक सूचना पहुंचने पर यहां से जिला विशेष टीम रवाना की गई। खनन विभाग की गाडी भी पीछे-पीछे आ गई। त्रिस्तरीय पीछा करने के बावजूद शाम तक आरोपियों को कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से अपील की कि वे शाम तक आरोेपियों को थाने भेज दें अन्यथा बड़ी कार्रवाई की जाएगी।


मजबूत नेटवर्क से भाग गए बजरी माफिया

क्षेत्र में बजरी माफिया का नेटवर्क बड़ा मजबूत है। पुलिस थाने से गाड़ी निकलते ही इसकी सूचना बजरी माफिया को ग्रामीणों व पुलिसकर्मियाें के जरिए मिल जाती है। खुद पुलिस का एक एएसआई भी थाने की सूचनाएं लीक करता है। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हर्षवर्द्धन अग्रवाला ने तो इस एएसआई को थाना प्रभारी भी बना दिया था जो पूरे प्रदेश में इस तरह का बिरला ही उदाहरण है। डॉ किरण कंग सिद्धू के पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद एएसआई को तुरंत हटा दिया गया और निरीक्षक को यहां थाना प्रभारी लगाया लेकिन दबाव में अब तक एएसआई पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

सोमवार को पकड़ी एक ट्राॅली

बिशनगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को ही सफाड़ा नदी से अवैध से बजरी खनन करके ट्रेक्टर ट्रॉली भरकर ले जाते हुए वकाराम पुत्र जुठाराम भील को गिरफ्तार किया था और टै्क्टर जब्त कर लिया। क्षेत्र में बजरी माफिया का संगठित तंत्र सक्रिय है।

75 प्रतिशत नदी खाली हुई

माण्डवला के आसपास बीते दिनों बजरी रॉयल्टी का ठेका था जो करीब महीने भर पहले ही पूरा हुआ है। इसके बाद क्षेत्र के बजरी माफिया सक्रिय हो गए और प्रतिदिन 15 से 20 ट्रेक्टर ट्रॉली बजरी निकालकर आसपास के गांवों में बेच रहे हैं। यहां नदी में अब केवल 25 प्रतिशत ही बजरी बची है, शेष खोखली हो गई है।

------------------------

हहैड कांस्टेबल अकेला होने और बजरी माफिया के कई लोग होने वे ट्रॉली भगा ले गए। मनें ट्रेक्टर ट्राॅली का पीछा भी किया था लेकिन वे हाथ नहीं आए। पूरे इलाके में सरगर्मी से तलाशी जारी है।

बाबूलाल राणा, थानाप्रभारी, बिशनगढ़

हम पुलिस के साथ मिलकर समय समय पर कार्रवाइयां करते हैं लेकिन कई बार बजरी माफिया मौके से भाग जाते हैं।

राजेंद्र चौधरी, असिस्टेंट इंजीनियर, खनिज विभाग जालोर