Hariyalo Rajasthan : सामाजिक सरोकारों में अग्रणी राजस्थान पत्रिका की मुहिम से जुड़कर मारवाड़ में गुरुओं और उनके शिष्यों के साथ विद्यार्थियाें ने गुरु पूर्णिमा पर नया अध्याय लिखकर इस दिन को इतिहास में दर्ज करवा दिया। पाली, जालोर व सिरोही में एक दिन में 4 लाख से अधिक लोगों ने नशा नहीं करने, नशामुक्त जीवन को बढ़ावा देने, समाज को नशा मुक्त बनाने की गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए जीवन समर्पित करने व पत्रिका के हरियालो राजस्थान के तहत साल में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का संतों व साध्वियों की निश्रा में संकल्प किया। इसके साथ ही पाली, जालोर व सिरोही के 4500 स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी संकल्प किया।
हर धार्मिक स्थल बना साक्षी
पाली, जालोर, सिरोही का हर बड़ा व छोटा धार्मिक स्थल नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के साथ पौधरोपण करने के संकल्प का साक्षी बना। इन स्थलों पर संत-महात्माओं व साध्वियों के साथ उनके शिष्यों ने नशा मुक्ति का संदेश दिया। तीनों जिलों में धार्मिक स्थलों पर संतों ने 100 से अधिक जगहों 10 हजार से अधिक पौधों का वितरण कर उनकी सार-संभाल करने का प्रण करवाया।