
तीस साल की मांग के बाद मिली हरिद्वार मेल गाड़ी की सौगात
पाली/सोमेसर। राजस्थान पाली जिले के सोमेसर रेलवे स्टेशन के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों के लिए शुक्रवार का दिन खुशी लेकर आया। क्षेत्रवासियों को तीस साल की मांग के बाद हरिद्वार मेल गाड़ी की सौगात मिली। स्टेशन पर गाड़ी का ठहराव होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।
रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार मेले के ठहराव को लेकर ट्रेन पहुंचने पर सांसद पीपी चौधरी, डीआरएम राजीव धनकड़, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत के साथ ग्रामीण मौजूद रहे। अतिथियों ने अरावली विकास समिति व क्षेत्र के 108 गावों के ग्रामीणों के साथ युवा मारवाड़ संघर्ष समिति के सदस्यों ने रेलगाड़ी का स्वागत किया। इंजन पर फूल मालाए चढाई। इसके बाद अतिथियों ने ट्रेन को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। रेलवे अधिकारियों व सांसद चौधरी का माला पहनाकर व साफा बांधकर बहुमान किया गया।
इस दौरान पुखराज पटेल, अनोपसिंह ,आनंद प्रकाश वैष्णव, विपिन रावल, जिला ओबीसी भाजपा अध्यक्ष हेमंत चौधरी, कन्हैयालाल, पूनमसिंह ,जयवर्धन रांकावत, सरपंच मनोहर कंवर, मोहनराज़ जैन आदि मौजूद रहे।
Published on:
13 Jan 2023 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
