
पाली का बांगड़ चिकित्सालय।
बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मरीजों को मिलने वाली अधिकतर सुविधाएं भामाशाहों के सहयोग से संभव हो रही हैं। वार्डों का निर्माण हो या आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था, यहां तक कि एसी व पानी की प्याऊ तक का निर्माण भामाशाहों की ओर से करवाया है। बांगड़ चिकित्सालय का नाम भी भामाशाह के नाम पर है। ऐसा नहीं है कि सरकारी स्तर पर अस्पताल में कार्य नहीं हुए है, लेकिन अधिकांश कार्य व सुविधाएं भामाशाह व उससे प्रेरित संस्थाओं के नाम पर है।
रेडक्रॉस सोसायटी सचिव जिनेन्द्र जैन व संगठन सचिव ओमप्रकाश भंडारी के अनुसार पाली में सेवाभाव के चलते लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में कार्य करवाए जाते है। अभी रेडक्राॅस की प्रेरणा से ही सीवरेज कार्य चल रहा है। सोसायटी के अलावा अन्य कई समाजों व भामाशाहों के सहयोग से अस्पताल में वार्ड, ऑपरेशन थियेटर आदि बनाने के साथ उपकरण दिए है।
अस्पताल के लगभग सभी वार्ड में एसी लगे है। इन एसी को लगवाने में भी भामशाहों का अहम योगदान है। अस्पताल में रेडक्रॉस की ओर से 114, भगवान खेतेश्वर संस्था की ओर से 9, सेवा समिति की ओर से 4 एसी लगाए है। रेडक्रॉस की ओर से 41 पंखे लगाए है। गर्मी में कूलर भी उपलब्ध करवाए जाते है। भामाशाहों की ओर से अस्पताल में कोरोना काल में पीपीई किट, मास्क सहित अन्य सामग्री देकर भी मरीजों को राहत पहुंचाई गई थी।
ट्रोमा व अिस्थ विभाग वार्ड का नवीनीकरण
नेत्र ऑपरेशन थिएटर
मेडिकल वार्ड एक
ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन के दो थियेटर
अग्रसेन मेडिकल वार्ड
डायलेसिस सेंटर
मातृ-शिशु विभाग व ऑपरेशन थियेटर
बच्चों के वार्ड
एनआईसीयू वार्ड
अस्पताल के तीन द्वार
पुराना आइसीयू
सर्जिकल वार्ड
मेडिकल आइसीयू सी
ऊपरी तल पर आईसीयू
गायनिक वार्ड
आउटडोर में डेंटल विंग
Published on:
26 Feb 2025 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
