31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लुणावा में घर-घर सर्वे, 97 मरीज सर्दी-जुकाम के मिले

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
लुणावा में घर-घर सर्वे, 97 मरीज सर्दी-जुकाम के मिले

लुणावा में घर-घर सर्वे, 97 मरीज सर्दी-जुकाम के मिले

पाली/लुणावा. मारवाड़-गोडवाड़ में स्वाइन फ्लू के प्रकोप के बाद रविवार को चिकित्सा विभाग चेता। लुणावा की गर्भवती महिला के जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में मौत के बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने रविवार को घर-घर सर्वे किया। इस दौरान ९७ मरीज सर्दी-जुकाम के मिले। उनका उपचार किया गया। लुणावा निवासी महिला की मौत का समाचार राजस्थान पत्रिका ने रविवार के अंक में प्रकातिश किया। इसमें यह भी उजागर किया कि लुणावा सहित आस-पास के गांवों में स्वाइन फ्लू का प्रकोप है। इसके बाद सुबह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा प्रभारी डॉ. विशेष सिंह के नेतृत्व में गठित चार टीमों ने लुणावा गांव हर मोहल्ले में घर-घर सर्वे किया। इस दौरान सर्दी-जुकाम के ९7 मरीज चिन्हित किए गए। उन्हें लुणावा चिकित्सालय भेजा गया।


सादड़ी में भी सर्वे की जरूरत
जिस महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हुई, वह सात दिन पहले अपने ससुराल सादड़ी गई थी। उसे सादड़ी से ही रैफर किया गया था। यह जानकारी चिकित्सा विभाग की टीम को भी दी गई है। एेसे में विभाग ने अब सादड़ी में सर्वे की जरूरत बताई।


इन्होंने कहा
स्वाइन फ्लू से महिला की मौत की खबर के बाद लुणावा गांव में घर-घर सर्वे करवाया गया। बाली से चिकित्सकों की टीम अस्पताल में नियुक्त की गई है। फिलहाल गांव में स्वाइन फ्लू का नया मरीज सामने नहीं आया है।
डॉ. हितेन्द्र वागोरिया, बीसीएमओ, बाली

रानीवाड़ा थाने से भागे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
तखतगढ़. जालोर जिले के रानीवाड़ा पुलिस थाने से दो दिन पहले शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी फरार हो गया। उसे तखतगढ़ थाना पुलिस ने बस स्टैण्ड पकडक़र रानीवाड़ा पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व आहोर थाना क्षेत्र के अलावा निवासी राजू उर्फ घनश्याम पुत्र मांगीलाल वाल्मीकि, जिसका ससुराल रानीवाड़ा है। उसका गत दिनों ससुराल में झगड़ा हो गया था। रानीवाड़ा पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग गया। रानीवाड़ा पुलिस ने तफ्तीश की तो उसके तखतगढ़ कस्बे के पुराना बस स्टैण्ड के पास घूमने की जानकारी मिली। इस पर तखतगढ़ पुलिस ने उसे पकड़ा और रानीवाड़ा पुलिस के हवाले किया।