16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला के शव के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, प्रेम संबंध से नाराज पति ने की थी हत्या

पिछले दिनों कार की सीट पर चामुण्डा नगर निवासी महिला परमेश्वरी के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। परमेश्वरी की हत्या उसके पति अशोक पटेल ने की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Jan 21, 2024

Husband murdered due to love affair in pali

पाली। पिछले दिनों कार की सीट पर चामुण्डा नगर निवासी महिला परमेश्वरी के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। परमेश्वरी की हत्या उसके पति अशोक पटेल ने की थी। अशोक ने पत्नी परमेश्वरी प्रेम संबंध से आहत होकर पति ने अपनी पत्नी को जहर देकर मार दिया।

फिर कार में आग लगाकर इसे हादसे का रूप दे दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार चेंडा हाल चामुण्डा नगर पाली निवासी अशोक पुत्र हरीराम पटेल पुनायता रीको एरिया में चाय की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी परमेश्वरी का पाली में एक युवक से प्रेम संबंध था। इससे पति नाराज था।

परमेश्वरी के मस्से की समस्या थी तो गुरुवार को अशोक दवाई देने के लिए दो पुडी में सफेद पाउडर लेकर आया और इसे लेने को कहा। ये पाउडर खाने के बाद परमेश्वरी बेसुध होकर नीचे गिर गई तो चाय की होटल पर भीड़ एकत्रित हो गई।

अशोक चाय देकर वापस आया तो वह उसे मंदिर ले जाने के बहाने उसे कार में डालकर चेंडा आश्रम की तरफ ले गया और आश्रम से कुछ ही पहले कार की पीछे की सीट पर बेसुध पड़ी पत्नी के कपड़ों में आग लगा दी। हादसे का रूप देने के लिए उसने ये आग लगाई। लेकिन, पुलिस की जांच में हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी पति को शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।