22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: राजस्थान के इन जिलों में 3 दिन से IMD की भविष्यवाणी हो रही है फेल, जो भी बताया, उसका उल्टा हुआ

Pali Weather News: राजस्थान के पाली, जालोर व सिरोही में तीन दिनों से कोहरा छा रहा है, जबकि जयपुर मौसम केंद्र ने ऐसी कोई संभावना नहीं जताई थी।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Jan 13, 2025

IMD Weather alert news

IMD Weather Forecast: मौसम केन्द्र, जयपुर की ओर से राजस्थान के पाली, जालोर व सिरोही में बीते तीन दिनों से कोहरे को लेकर कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया था, जबकि उसके विपरीत हो रहा है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए तीनों जिलों में कोई चेतावनी नहीं दी थी, जबकि सुबह इतना घना कोहरा छाया कि 100 कदम की दूरी पर साफ नहीं दिखा।

यह कोहरा कुछ घंटे नहीं बल्कि दोपहर 1 बजे बाद तक रहा। इससे पहले शनिवार के लिए भी कोई चेतावनी नहीं बताई थी। जबकि भोर होने से पहले ही मावठ का दौर शुरू हो गया था। कोहरा छाया। कई जगह पर दोपहर में भी बरसात हुई।

आज भी छाया कोहरा

विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में सोमवार के लिए पाली, जालोर व सिरोही में कोहरा छाने या बरसात होने को लेकर कोई चेतावनी नहीं बताया है, जबकि केन्द्र की साइट पर घना कोहरा छाने का अलर्ट दर्शाया था। ऐसे में आज भी कोहरा छाया रहा।

रोहट में छाया कोहरा

वहीं रोहट कस्बे सहित समूचे क्षेत्र में रविवार सुबह चारों तरफ कोहरा ही कोहरा नजर आया। कस्बे में पाली जोधपुर हाईवे पर रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। जो सुबह दस बजे तक धूप निकलने तक पूरा क्षेत्र कोहरे से ढंका नजर आने लगा। पाली जोधपुर हाईवे पर चलने वाले वाहनों के चालकों को लाइटें लगाकर सफर करना पड़ा। खेतों में फसलों पर भी ओस की बूंदें सुबह साफ दिखाई दे रही थीं। दुकानदार व ग्रामीण अलाव तापते नजर आए।

यह वीडियो भी देखें

गिरादड़ा क्षेत्र में रविवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। दोपहर तक छाए घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। ग्रामीणों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा और गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। हालांकि, यह मौसम किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वहीं किसानों ने बताया कि कोहरा और ठिठुरन से खेतों में खड़ी रायड़ा, तारामीरा, चना और गेहूं जैसी फसलों को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें- कड़कड़ाती ठंड में बेहाल करेगी बारिश, ओलावृष्टि देगी बड़ा झटका, IMD ने जारी की Double चेतावनी