26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : बगड़ी की 90 साल पुरानी स्कूल को दिया नया रूप

-रांका की जन्म शताब्दी पर महावीर सभागार का किया लोकार्पण Inauguration of Mahavir Auditorium in Bagdi Nagar

2 min read
Google source verification

पाली

image

Ramesh Sharma

Nov 20, 2019

VIDEO : बगड़ी की 90 साल पुरानी स्कूल को दिया नया रूप

VIDEO : बगड़ी की 90 साल पुरानी स्कूल को दिया नया रूप

पाली/सोजत। Inauguration of Mahavir Auditorium in Bagdi Nagar : जिले के बगड़ी नगर के 90 साल पुराने महासती चंदनबाला जैन राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय [ Government Girls Secondary School ] को नया रूप मिला है। यहां महावीर सभागार का मोतीलाल रांका की जन्म शताब्दी पर लोकार्पण किया गया। समारोह में सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह [ Deewan Madhosingh ] ने कहा कि मोतीलाल रांका गांधीवादी विचारक थे। उन्होंने पूरा जीवन सादगी से गुजारा।

बगड़ी के विकास में रांका के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। रांका परिवार मोतीलाल रांका के जन्म शताब्दी पर उनका स्मरण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहरा है। अणुविभा जयपुर के अन्तर राष्ट्रीय प्रभाग अध्यक्ष डॉ. एसएस गांधी ने कहा कि रांका ने जीवन में सिद्धान्तों को नहीं त्यागा। अणुव्रत महासमिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र कर्णावट ने कहा कि रांका ने जीवन में कभी अर्थ को महत्व नहीं दिया। उनका जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित था। अणुविभा राजसमन्द अध्यक्ष संचय जैन ने कहा कि रांका ने जनकल्याणकारी कार्य कर जीवन को सार्थक किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास यहां अध्यापक रहे और रांका बगड़ी नगर में उनके प्रमुख व प्रिय शिष्य रहें। समारोह को नरेन्द्र शर्मा, महेन्द्र जैन, डॉ. बीएल त्रिवेदी, पं. सुरेश दवे, रमेशचन्द्र शर्मा ने रांका के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। समारोह में रांका परिवार के निर्मल कुमार, नरेन्द्र कुमार रांका ने अतिथियों का साफा बांधकर, शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर व साहित्य भेंट कर बहुमान किया।

रांका परिवार का किया बहुमान
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर की गई। बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ग्रामीणों की ओर से रांका परिवार का अभिनंदन पत्र भेंट कर बहुमान किया गया। प्रधानाचार्य सुरेश बोराणा ने विचार रखे।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पंचशील जैन, यशवंतसिंह, कानसिंह राठौड़, किशनलाल सोनी, मदनलाल कातरेला, पूर्व प्रधान एकता जैन, इन्दरचंद कांठेर, किशन गुलेच्छा, राजेन्द्र पोकरणा, मनीष जैन, ऋषभ कोठारी, प्रसन्न कुमार, वीणा रांका, दरियाव कंवर, कल्पना, संगीता जैन, पवन कुमार, ईश्वरसिंह जैतावत, बालुराम सीरवी, सोहनलाल गांधी, फारूख अहमद खरादी, जवरीलाल राठौड़, इकबाल मोहम्मद, महेन्द्र जैन, कन्हैयालाल पायक, रमेश छीपा, गणपत सैन, रूपाराम सीरवी, पूरणदान चारण, सुमेरसिंह, अजयसिंह, किशनलाल गहलोत, ढगलाराम मेवाड़ा, प्यारेलाल, फारूख शेख, भोलाराम, बद्रीनारायण शर्मा, हनुवन्तसिंह जैतावत, दीनदयाल, लादुशंकर, जुगराज लोहार, मनोज व्यास, ओम मेवाड़ा, अशोक सैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।