30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

worship: प्रदेश के इस शहर में पांच क्विंटल अक्षत से बनाया स्वास्तिक

संतों ने सुनाया महामांगलिक, पारसनाथ, पद्मावती व नाकोड़ा भैरव का किया अष्टप्रकारी महापूजन।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Jan 01, 2024

worship: प्रदेश के इस शहर में पांच क्विंटल अक्षत से बनाया स्वास्तिक

अणुव्रत नगर में पूजन करते श्रावक-श्राविकाएं।

नववर्ष के पहले दिन सोमवार को शहर में श्रावक-श्राविकाओं ने भगवान का पूजन कर विश्वकल्याण व साल मंगलमय होने की प्रार्थना की। अणुव्रत नगर मैदान में मदनलाल पवना देवी कवाड़ परिवार की ओर से राष्ट्र संत ललितप्रभ, संत चन्द्रप्रभ व मुनि डॉ. शांतिप्रिय सागर की निश्रा में मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पारसनाथ, पद्मावती व नाकोड़ा भैरव देव का अष्टप्रकारी महापूजन किया। इसके साथ ही सत्संग प्रवचन माला की पूर्णाहुति हुई। महोत्सव में 5 क्विंटल अक्षत से बनाया गया स्वास्तिक लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। पूजन में आए सभी शहरवासियों को तीस मिनट तक जल, चंदन, अक्षत, पुष्प, दीपक, धूप, फल, नैवेद्य पूजा का पुण्य लाभ प्रदान किया गया।

संतों ने पारसनाथ, पद्मावती व नाकोड़ा भैरव देव के भजन गाकर गुणगान किया। इस दौरान माहौल आस्था व भक्ति के रंग में रंग गया। संत चंद्रप्रभ ने कहा कि प्रभु से सन्मति और सद्गति पाने की प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि जीवन में सद्बुद्धि होना बहुत जरूरी है। पारसनाथ, पद्मावती व नाकोड़ा भैरव देव की आराधना से कई लाभ है। संयोजक आनंद कवाड़ ने आभार जताया।