1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन होंगे पाली जिला कलक्टर

सुधीर शर्मा को गृह विभाग में लगाया

2 min read
Google source verification

पाली. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की मंगलवार रात जारी हुई सूची में आइएएस दिनेशचंद जैन को पाली जिला कलक्टर लगाया गया है। वे संभवत: बुधवार को पदभार संभालेंगे। वहीं, पाली में तैनात सुधीरकुमार शर्मा विशिष्ठ शासन सचिव के पद पर गृह विभाग में सेवाएं देंगे। प्रदेश में सरकार बदलते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया। अशोक गहलोत सरकार ने आइएएस अधिकारियों की दो सूची जारी की, जिसमें प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों के कलक्टर बदले गए हैं। इसमें पाली जिला कलक्टर का तबादला भी किया गया है।


हनुमानगढ़ में सिर्फ सात माह दी सेवाएं
पाली ट्रांसफर किए गए आइएएस दिनेशचंद जैन ने हनुमानगढ़ में जिला कलक्टर के रूप में महज सात माह ही सेवाएं दी। ५८ वर्षीय जैन गांधीयन में एमफिल है। जोधपुर संभाग में १९९४ में जोधपुर तथा १९९२ में उपखण्ड अधिकारी भीनमाल में उनकी पोस्टिंग रही है। इसके अलावा वे प्रदेश के अन्य जिलों में विभिन्न पदों पर रहे हैं।


१९ माह पाली रहे शर्मा
आइएएस सुधीरकुमार शर्मा बतौर जिला कलक्टर १९ माह पाली रहे। वे बाड़मेर से तबादला होकर यहां आए थे। बाड़मेर में भी उनका कार्यकाल पाली के बराबर ही रहा। इस कार्यकाल में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक करवाने समेत कई उपलब्धियां शर्मा के नाम रही है। उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी कई नवाचार किए।

इस बार वन्यजीवों की तरह की जाएगी पक्षी गणना
पाली/राजसमंद . पक्षी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। वन विभाग इस बार नवाचार करते हुए यहां जनवरी में पक्षी गणना करवाएगा। वन विभाग इसकी तैयारी में जुटा है। अब तक यहां बर्ड फेयर होता रहा है, लेकिन गणना की तैयारी विभाग ने पहली बार की है। 5 से 10 जनवरी तक चलने वाली गणना में टीम तथा स्थानीय गणक जिले के आधा दर्जन तालाबों पर बैठकर गणना करेंगे। इस दौरान वह वन्यजीवों की तरह ही पक्षियों के नाम तथा उनकी गतिविधियों को कागज में दर्ज करेंगे।