30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : यहां जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस के आगे कूदा चाय बेचने वाला, मौत

पाली के सदर थााना क्षेत्र के जोधपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के निकट की घटना, मौके पर मिली मृतक की बाइक और बैंक डायरी  

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 16, 2024

Watch Video : यहां जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस के आगे कूदा चाय बेचने वाला, मौत

Watch Video : यहां जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस के आगे कूदा चाय बेचने वाला, मौत

पाली के सदर थाना क्षेत्र के जोधपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के निकट शनिवार सुबह चाय बेचने वाले व्यक्ति ने जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। ट्रेन के आगे आने से उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। शव के टुकड़ों को शामिल कर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार शहर के मिशन स्कूल के निकट स्थित वैष्णव कॉलोनी निवासी मदन वैष्णव 50 साल पुत्र केवलदास वैष्णव जो शहर के अंबेड़कर सर्किल से नहर पुलिया की तरफ जाने वाले मार्ग पर चाय की केबिन चलाता था।। शनिवार सुबह जोधपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के निकट पटरियों पर आ रही जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आकर खड़ा हो गया। जिसके बाद उसके शरीर के कई टुकडे हो गए।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस को मौके पर मृतक की बाइक और बैंक डायरी भी मिली। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने शव के टूकड़ों को शामिल कर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर, घटना के कारण ट्रेन करीब एक घंटा देरी से पाली के रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
मृतक मदन वैष्णव की ओर से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। इसको लेकर सदर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।