scriptजमीन से गड़ा धन निकालने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी ने स्वयं को भगवान का इष्ट बताया | Patrika News
पाली

जमीन से गड़ा धन निकालने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी ने स्वयं को भगवान का इष्ट बताया

पाली जिले के बगड़ी थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया, कोर्ट ने जेल भेजा।

पालीMay 27, 2025 / 08:55 pm

Suresh Hemnani

जमीन से गड़ा धन निकालने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी ने स्वयं को भगवान का इष्ट बताया

सांकेतिक फोटो

सोजत(पाली)। जमीन में गड़ा धन निकालने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर धोखाधड़ी करने के पाली जिले के बगड़ी थाने में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया। जिसे न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया है।
थानाधिकारी भंवरलाल जेवलिया ने बताया कि सोजत रोड निवासी जगदीश चंद गवारिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी जमीन में गड़ा हुआ धन रुपए व सोने के जेवरात जमीन से बाहर निकालने को लेकर आरोपी पालड़ी नागौर निवासी मुकेश कुमार जाट ने स्वयं को भगवान का इष्ट बताकर पीड़ित से लाखों रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने बताया कि आरोपी बारह लाख के करीब नकद व 14 तोला सोने के आभूषण ले जाकर ठगी व धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर न्यायालय में पेश किया जिसे जेल भेजा गया है।

Hindi News / Pali / जमीन से गड़ा धन निकालने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी ने स्वयं को भगवान का इष्ट बताया

ट्रेंडिंग वीडियो