Rajasthan Weather Update : मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में 10 व 11 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की बरसात हो सकती है। इसके बाद अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा।
Rajasthan Weather Update : पश्चिमी राजस्थान में मानसून का दौर थमा हुआ है। बादलों की आवाजाही होने के बावजूद बरसात के आसार नहीं बन रहे। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में 10 व 11 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की बरसात हो सकती है। इसके बाद अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा।
उधर, पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झूंझनूं, करौली, सवाई माधोपुर व सीकर में 10 व 11 अगस्त को मेघ गर्जन के साथ बरसात की संभावना है। इसके बाद पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। पाली जिले में सोमवार को बादलों की आवाजाही रही। हवा में शीतलता होने के कारण उमस व गर्मी का अहसास कम हुआ। हवा की रफ्तार भी बढ़ी है।
उधर, बरसात नहीं होने के बावजूद पाली जिले के कई बांधों में अभी तक पानी की आवक जारी है। वहीं कई बांध ओवरफ्लो चल रहे है। पाली की बांड़ी नदी में भी पानी का बहाव जारी है।