17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनाना अस्पताल के पालना गृह में मिली नन्ही-सी परी समृद्धि को मिला परिवार

बाल कल्याण समिति ने ‘कारा पोर्टल’ के माध्यम से किया नन्ही बालिका के भावी माता-पिता का चयन

2 min read
Google source verification

पाली

image

TILOK AGARWAL

Apr 07, 2022

जनाना अस्पताल के पालना गृह में मिली नन्ही-सी परी समृद्धि को मिला परिवार

जनाना अस्पताल के पालना गृह में मिली नन्ही-सी परी समृद्धि को मिला परिवार

सिरोही. नन्ही-सी परी समृद्धि को सिरोही के राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में उसके भावी माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। समृद्धि गत जनवरी माह में राजकीय जनाना अस्पताल के पालना गृह में मिली थीं। चिकित्सा विभाग ने उस वक्त बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, तो समिति ने उसे राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी में प्रवेश दिया। जहां उस नन्ही-सी जान की आयाओं ने परवरिश की। बाल कल्याण समिति ने बालिका को विधि से मुक्त करने के बाद द्मद्मकारा पोर्टलद्यद्य के माध्यम से भावी माता-पिता का चयन किया। किशोर गृह परिसर में जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर के साथ किशोर न्याय बोर्ड की प्रिङ्क्षसपल मजिस्ट्रेट मनीषा चौधरी, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रतन बाफना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की और से वैसे तो कई कार्य करवाए जाते हैं किन्तु सरकार के निर्देशन में किए जा रहे ऐसे नेक कार्य का मैं साक्ष्य बना हूं। ङ्क्षप्रसिपल मजिस्ट्रेट मनीषा चौधरी ने किशोर गृह में कार्यरत आयाओं आदि के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आयाओं ने मातृत्व की भावना से सराबोर होकर शिशु की देखरेख की है, जो बेहद सराहनीय है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रतन बाफना ने गृह के कर्मचारियों की सराहना करते हुए बच्ची की परवरिश में अपनाई जा रही दैनिक क्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला कलक्टर, प्रिङ्क्षसपल मजिस्ट्रेट व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने बालिका को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान करते हुए भावी माता-पिता को सौंपा। कार्यक्रम के बाद जिला कलक्टर ने किशोर गृह का निरीक्षण किया। वहां सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। जिला कलक्टर ने गृह के कार्मिकों के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य प्रतापङ्क्षसह नून, उमाराम, शशीकला मरडिया, प्रकाश माली, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड गजेन्द्रङ्क्षसह देवड़ा, अधीक्षक भंवरङ्क्षसह, परिवीक्षा अधिकारी राजाराम चौधरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलराज मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार, मेल नर्स गोविन्दङ्क्षसह, ऑपरेटर ङ्क्षप्रस ङ्क्षसह, वसीम खान, सुरेश कुमार, आया सविता, खुशबू, कमलादेवी, वरजूबाई, हेमन्त, संजय, गणेश, भानाराम आदि उपस्थित रहे।