
राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर में शुक्रवार सुबह घर के ऊपर बने कमरे में चाय बनाते समय अचानक गैस की पाइप फट गई। जिससे सिलेंडर में विस्फोट के साथ आग लग गई। चाय बना रही महिला ने भागकर जान बचाई। घर में मौजूद बच्चों व महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन कमरे में रखे फ्रीज, कूलर व टीवी जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार सुमेरपुर के टीम्बर मार्केट स्थित मेघवाल मोहल्ले में मुकेश कुमार पुत्र देशाराम गर्ग का मकान है।
मकान के ऊपर बने कमरे में उसकी पत्नी दुर्गा देवी गैस पर चाय बना रही थी। अचानक गैस की पाइप फट गई और आग लग गई। घबराकर महिला अपने बच्चों को लेकर नीचे भाग गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। यातायात सुरक्षा के लिए तैनात यातायात पुलिस प्रभारी चूनाराम जाट भी मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बिना अंदर जाकर बच्चों को गोद में उठाकर बाहर सुरक्षित निकाला।
यह भी पढ़ें : मरीज के पेट से निकली फुटबॉल के आकार की गांठ
उधर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों की सूचना पर सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका की दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलीकर्मी प्रकाशकुमार, फायरमैन संदीपकुमार, भगाराम मीणा, राहुल, बसंतकुमार गुप्ता, दमकल प्रभारी अशोककुमार जोशी, भूपेन्द्रकुमार देवासी, प्रकाश माली ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन कमरे में रखे कूलर, फ्रीज, टीवी, सिलाई मशीन समेत सिलाई के लिए रखे कपड़े भी जलकर राख हो गए।
पाइप लाइन फटने के बाद हुए हादसे के समय सबसे पहले आसपास रहने वाले समाजसेवी प्रवीणकुमार, महेन्द्र मेघवाल व सुरेशकुमार ने हिम्मत दिखाते हुए मदद की। इसके साथ ही यातायात पुलिस प्रभारी चूनाराम जाट ने जान की परवाह किए बिना सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिससे बड़ी जनहानि नहीं हो सकी। दमकलकर्मियों की तत्परता से आग आसपास के घरों में नहीं फैली। गौरतलब है कि कुछ ही दूरी पर टिम्बर मार्केट है। जहां लकड़ी से बने फर्नीचर के बड़े शोरूम हैं। साथ ही ईमारती लकड़ियों के बड़े गौदाम भी है। आग वहां तक पहुंचती तो पूरा मार्केट आग की चपेट में आ सकता था।
Published on:
17 Feb 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
