27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल समाधी लेने के बाद दावा ‘मैं पुरूष से बन गया स्त्री’, कलक्टर ने जब टीम भेजी तो ये निकला माजरा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

पाली

image

rohit sharma

Sep 20, 2018

Man made woman tall Story

जल समाधी लेने के बाद दावा 'मैं पुरूष से बन गया स्त्री', कलक्टर ने जब टीम भेजी तो ये निकला माजरा

पाली/रोहट

उपखंड क्षेत्र के राजपुरा गांव में सोशल मिडिया पर एक संदेश चला कि राजपुरा में चमत्कार हुआ है। भीखाराम ने जल समाधी ली और महिला बनकर बाहर निकाला, उसके विडियो व फोटो सोशल मिडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुए कि तहलका कि इलाके में मच गया। जगह-जगह से ग्रामीण इस मामले में राजपुरा गांव में पहुंचने लगे।मामले की जानकारी होते ही जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों व पाली से मेडीकल टीम को मौके पर भेजकर स्थिती के बारे में जानकारी लेकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी व मेडीकल टीम मौके पर पहुंचीं तो यहां माजरा ही कुछ ओर था। राजपुरा गांव में भीखाराम के घर पर टेंट लगा हुआ था और भारी संख्या में ग्रामीण प्रसादी ले रहे थे।

टीम ने भीखाराम की बंद कमरे में जांच की

पुलिस व प्रशासन ने सभी को हटाते हुएे टेंट खुलवए और मेडीकल टीम से भीखाराम की जांच करवाई गई। सुबह उपखंड अधिकारी अजय चारण, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क, जैतपुर चौकी प्रभारी हुक्मगिरी मय जाप्ता और पाली मेडीकल टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने ग्रामीणों को हटाया और मेडीकल टीम ने भीखाराम की बंद कमरे में जांच की। भीखाराम की विस्तृत जांच के लिए पाली बुलाया गया है। गुरूवार को पाली में मेडीकल टीम से जांच करवाई जाएगी।

अफवाहों में नही आने के लिए सचेत किया गया

उपखंड अधिकारी अजय चारण ने बताया कि राजपुरा में चमत्कार जैसी कोई बात नही है। झूठी अफवाह फैलाकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है भीखाराम ने आडम्बर रच ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए मनरचित कहानी पेश की। जिसे सोशल मिडिया पर वायरल कर दी गई। इसके बाद ग्रामीणों ने इस बात को चमत्कार मानकर मौके पर जागरण और प्रसादी का आयोजन रखा। चारण ने बताया कि मौके पर पहुंचकर अंधविश्वास बंद करवाया गया और ग्रामीणों को समझा कर अफवाहों में नही आने के लिए सचेत किया गया।

यह था मामला :- रोहट क्षेत्र के राजपुरा निवासी भीखाराम बैंगलोर में काम करता था रविवार की सुबह अपने घर राजपुरा आया ओर शाम को जल समाधी लेने का संदेश छोड़ते हुए कुएं में कूद गया और जब कुएं से वापस निकला तो उसने दावा किया कि वह औरत बन गया है। इसके बाद वह तालाब किनारे मिट्टी का शिवलिंग बनाकर पुजा करने लगा और महादेव का चमत्कार बताते हुए अपने आप को साध्वी माया मानने लग गया। उसने बताया कि वह पुरूष से औरत बन गया है। उसके साथ महादेव ने चमत्कार किया है। इसकी जानकारी मिलते ही बुधवार को प्रशासन पहुंच गया ओर पूरा मामला उजागर हुआ।