
रोहट. मारवाड़ी पारम्परिक वेशभूषा, सिर पर पगड़ी, घुंघरू की झनकार और ढोल की थाप पर गेर नृत्य ने सभी की नजरों को एक ही तरफ रोके रखा था। यह नजारा मंगलवार को रोहट क्षेत्र के खुटाणी गांव में स्थित खेतलाजी भैरूजी महाराज के मेले में आयोजित गेर नृत्य में नजर आया। मेले में पाली, जोधपुर , बाड़मेर, जालोर सहित अन्य जगहों के करीब 10 गेर दलों ने भाग लिया। इनके साथ महिलाओं ने लूर नृत्य की भी प्रस्तुति दी। मेले का शुभारम्भ खुटाणी भैरूजी महाराज की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। इस दौरान खुटाणी भैरूजी मेला संस्थापक मेवादास वैष्णव व रोहट पूर्व प्रधान मानवेन्द्रसिंह को याद किया गया।
यहां के गेरियों ने बांधा समां
खुटाणी भंैरूजी मेले में कमो का बाड़ा बाड़मेर, उमरलाई, दिवान्दी, लाम्बड़ा, पांचपदरिया, धोलेरिया जागीर, मुरडिया, गेलावास प्रजापत समाज, गेलावास मेघवाल समाज, खुटाणी के गेर दलों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान दिवान्दी, द्वितीय स्थान गेलावास मेघवाल समाज व तृतीय स्थान मुरडिया के गेर दल ने प्राप्त किया। इन्हें मेला कमेटी की ओर से पारितोषित देकर सम्मानित किया गया।
सजे हाट बाजार
मेले के हाट बाजार में ग्रामीण महिलाएं, बालिकाएं व पुरुष खरीददारी करते हुए नजर आए। अधिकतर महिलाएं फैंसी की दुकानों से खरीददारी करती हुई नजर आई। इस दौरान आइसक्रीम व टमाटर के ठेलों पर भी खासी भीड़ जुटी नजर आई।
इन्होने की मेले में शिरकत
मेले मेें उपखंड अधिकारी अजय चारण, विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, नायब तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क, क्षेत्रीय अधिकारी के के गुप्ता, गंगादान चारण, मेहरदान चारण, हरिमोहन चारण, अल्काराम पटेल, समाजसेवी दलपतसिंह राव, धीरेन्द्र वैष्णव, सरपंच अमराराम मेघवाल, पप्पुसिंह राजपुरोहित, सावलराम पटेल, बाबूलाल शर्मा, पुनाराम टाटिया, गीगाराम पटेल, राधेश्याम वैष्णव, केसाराम भील, अजाराम देवासी मौजूद थे।
सहयोग के लिए आए आगे
खुटाणी भैरूजी व सुभद्रा माता मेले के निर्माण के लिए 51 हजार रूपए भागीरथ विश्नोई श्यामदास, 51 हजार रूपए प्रेमसिंह, 51 हजार रूपए समाजसेवी दलपतसिंह राव, सवा लाख रुपए का श्रवणसिंह डिंगाई, हरिसिंह ने सहयोग किया।
Published on:
07 Mar 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
