17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहित प्रेमिका के बुलावे के बाद मुंबई से लापता हुआ था युवक! डेढ़ माह बाद इस हालत में शव

( PALI CRIME NEWS ) डेढ़ माह पूर्व मुंबई से अपनी प्रेमिका के बुलावे पर पावा लौट आने वाले युवक का शव रविवार को बसंत मार्ग पर डूंगर सिंह के बेरे में कुएं में ( Man's body found in well ) मिला पड़ा मिला। ( PALI POLICE )

2 min read
Google source verification

पाली

image

Abdul Bari

Dec 29, 2019

Missing Youth's Body Found In Well : young missing man's body found

Missing Youth's Body Found In Well : young missing man's body found

पावा/पाली.
डेढ़ माह पूर्व मुंबई से अपनी प्रेमिका के बुलावे पर पावा लौट आने वाले युवक का शव रविवार को बसंत मार्ग पर डूंगर सिंह के बेरे में कुएं में ( Man's Body found in well ) मिला पड़ा मिला। शव करीब डेढ़ माह पुराना और गली अवस्था में था। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर कोसेलाव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया है।

मामले में हत्या का संदेह ( pali crime news )

इधर, ग्रामीणों ने पावा गांव के पावेश्वर महादेव मंदिर के बाहर ग्रामीण व सीरवी समाज के लोगो ने बैठक रखकर मौत के मामले में हत्या का संदेह जताया है। सूचना पर सीओ ( pali police ) सुमेरपुर भोमाराम व सुमेरपुर पावेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने व हत्या की धारा में मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया।

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि गांव के हिंगोला मार्ग स्थित सोनाराम सीरवी का जवान बेटा कमाने के लिए मुबई गया था। 16 नवंबर को उसने घर आने की सूचना दी। 17 नवंबर को मुबई से रवाना हुआ। लेकिन, घर नही लौटा। मुम्बई पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सर्च किया तो कोसेलाव तक मोबाइल लोकेशन मिली। इसके बाद मोबाइल भी बंद हो गया। दिनेश की शादी प्रस्तावित थी। घर पर बेटे के नही लौटने से परिजनों का भी बुरा हाल था। काफी दिनों से परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।


मृतक मुम्बई में करता नौकरी ( MISSING BODY FOUND )

सात आठ साल पूर्व दिनेश मुबई कमाने गया। वहां इमिटेशन की दुकान पर नौकरी कर रहा था। उनकी सगाई भी हो चुकी है। परिजनों का आरोप है कि पावा निवासी विवाहित प्रेमिका के टेलीफोन के बुलावा पर मुम्बई से 11 नवंबर को रवाना हुआ था।

तखतगढ थाना प्रभारी के खिलाफ का आक्रोश

मृतक के पिता सहित अन्य परिवार के सदस्यों का आरोप है कि प्रेमिका व अन्य के खिलाफ बार-बार नामजद रिपोर्ट दर्ज की मांग की गई। लेकिन थाना प्रभारी अमर सिंह द्वारा एक महीने से मामला दर्ज नहीं किया गया। शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरें भी पढ़ें...

हैड कांस्टेबल ने जयपुर जाने का बहानाकर ली छुट्टी, पहुंच गया 22 किलोमीटर दूर रिश्वत लेने, ACB ने दबोचा

New Year 2020 के सेलिब्रेशन के लिए स्वर्णनगरी तैयार, जानिए क्यों उमड़ रहे हैं देसी-विदेशी सैलानी


ट्यूशन के लिए घर से निकली बालिका हो गई थी गुमशुदा, 12 घंटे बाद चाय की दुकान पर बैठी मिली