29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार्ज करते समय मोबाइल की बेटरी में विस्फोट होने से बालक घायल

आंख व हाथ में आई गंभीर चोट, जोधपुर रेफर

less than 1 minute read
Google source verification
Mobile battery explosion

चार्ज करते समय मोबाइल की बेटरी में विस्फोट होने से बालक घायल

पाली। निकटवर्ती जोजावर गांव में गुरुवार को मोबाइल चार्ज करने समय अचानक मोबाइल की बेटरी में विस्फोट (Mobile battery explosion
) हो गया। जिससे एक दस वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जोजावर के राजकीय अस्पताल में लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर (Jodhpur referee) किया गया।
जानकारी के अनुसार जोजावर निवासी संदीप (10) पुत्र श्यामलाल वाल्मीकि मोबाइल चार्ज कर रहा था। मोबाइल उसके हाथ में था। इस दौरान अचानक मोबाइल की बेटरी में विस्फोट (explosion) हो गया। जिससे बालक के हाथ व आंख में गंभीर चोट आई। हालत गंभीर होने पर तुरंत परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बालक को जोधपुर रेफर किया गया।

लापरवाह कार चालक ने पैदल चल रहे युवक का लिया चपेट में, मौत

सांडेराव।सडक़ पर लापरवाही से कार चलाते हुए एक चालक ने सडक़ किनारे चल रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा तथा फरार चालक की तलाश शुरू की। सांडेराव निवासी प्रवीणसिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि फालना गांव हाल सांडेराव निवासी सुरेश पुरी (19) पुत्र जोगेद्रर पुरी गोस्वामी बुधवार रात करीब आठ बजे पैदल घर की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज गति से आ रहे एक कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में सुरेश को अस्पताल ले गए। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ं