
मॉकड्रिल
पाली/आऊवा। जिले के आऊवा के निकटवर्ती देवली गांव में हनुमान मंदिर प्रांगण में आईओसीएल [ IOCL ] , गेल व हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड [ Hindustan Petroleum Corporation Limited ] के तत्वावधान में प्रशासन की मौजूदगी में आपातकाल परिस्थिति में सावधानियों को लेकर शुक्रवार को मॉक ड्रिल [ mock drill ] किया गया। जिसमे तेल रिसाव की सूचना पाकर कर्मचारी, अधिकारी व प्रशासन मौके की ओर दौड़ पड़े। घटना को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया।
आईओसीएल स्टेशन प्रबंधक राजोला मयंक खरे व एचपीसीएल आऊवा के सीनियर स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार देवांगन के निर्देशन में चार टीमो द्वारा आपातकाल परिस्थिति से निपटने के लिए होने वाले कार्यो को उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें अग्निशामक दल सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, कंट्रोल रूम अधिकारी संदीप गुप्ता, सहायक दल प्रमुख कान्हा राम, बचाव दल प्रमुख हिमांशु शर्मा द्वारा पाइपलाइन में रिसाव की स्थिति का पता लगाने एवं उच्च अधिकारियों को रिसाव के बारे में अवगत करवाने आदि का प्रदर्शन किया।
स्टेशन प्रबंधक खरे ने कहा कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा तैयारियों का जायजा, तेल रिसाव के दौरान पाइपलाइन से ग्रामीणों की दूरी के बारे में अवगत कराने आदि की जानकारी देना है। एचपीसीएल आऊवा सीनियर स्टेशन प्रबंधक संजयकुमार देवांगन ने बताया कि पुलिस प्रशासन, मेडिकल स्टाफ , कर्मचारी व अधिकारियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी अजय सिंह ने मॉक ड्रिल में तेल रिसाव या आग लगने पर खुद के साथ लोगों की सुरक्षा कैसे की जाती है इसके बारे में अवगत कराया।
ग्रामीणों को ऐसी स्थिति में टोल फ्र ी नंबर पर सूचना देने को कहा। इस मौके तहसीलदार रामलाल मीणा, कारखाना व बॉयलर निरीक्षक धीरज पंवार, मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी मोहनसिंह भाटी, आऊवा चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह, फ ायर ब्रिगेड पाली के रामलाल, डॉ. अमित शर्मा, अल्ताफ हुसैन, फ ारूक खान आदि मौजूद थे।
Published on:
26 Feb 2022 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
