30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों से बदसूरत है सुंदर नगर

-सालों बाद भी सुंदर नगर बदहाल, समाधान के बजाय आश्वासन देने में माहिर -जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनों ही उदासीन

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 06, 2018

Problem of pali ward

सालों से बदसूरत है सुंदर नगर

पाली। बांगड़ कॉलेज के निकट स्थित सुंदर नगर आज भी अपनी बदहाली पर आंसू
बहा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि समस्या समाधान का आश्वासन
पिछले कई वर्षों से दे रहे हैं, लेकिन सालों बाद भी समस्याएं यथावत है।
लेकिन अब क्षेत्रवासियों का नेताओं के आश्वासनों से जी भर गया है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस चुनाव में जो क्षेत्र की समस्याओं के
निस्तारण के लिए लिखित में देगा, उसे ही वोट देंगे।
शहर का सुंदर नगर, रजत नगर आज घना आबाद क्षेत्र है, लेकिन स्थिति यह है
कि क्षेत्र की अधिकतर गलियों में सडक़-नाली सुविधा का अभाव है। नाली नहीं
होने से कई घरों का गंदा पानी खाली पड़े भूखण्ड में एकत्रित होता रहा है।
घरों के गंदे पानी की निकासी की समस्या से लोग परेशान है। इसके कारण कई
बार पड़ोसियों में झगड़ा तक हो चुका है। खस्ताहाल सडक़ों के कारण वाहन
चालकों का इन गलियों में आना-जाना मुशिकल हो चुका है तो कइयों को तो कमर
दर्द की शिकायत रहने लगी है। समस्या को लेकर एक नहीं कई बार क्षेत्रवासी
जिम्मेदार नगर परिषद अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन, हर बार
मिलता है सिर्फ आश्वासन।

17 साल में नहीं बनी नाली-सडक़
पिछले करीब 17 वर्षों से सुंदर नगर में रह रही हूं। एक बार भी मैंने तो
सडक़-नाली का निर्माण होते नहीं देखा। घरों के गंदे पानी की निकासी हमारे
लिए समस्या बनी हुई है। -मधु डाबी, सुंदर नगर


सडक़ें भी खस्ताहाल
मोहल्ले की अधिकतर गलियों में सडक़ों की स्थिति खस्ताहाल है। बरसात के
दिनों में तो सडक़ों पर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। सुंदर नगर की मुख्य
सडक़ तक खस्ताहाल है। -गायत्री बडग़ुर्जर, सुंदर नगर


आश्वासन नहीं, विकास चाहिए
कई वर्षों से आश्वासन ही मिलते आ रहे है। समाधान अभी तक नहीं हुआ। चुनाव
के समय लिखित में समाधान का आश्वासन देगा, उसेही वोट देंगे।
-राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, क्षेत्रवासी


कब होगा निर्माण
मोहल्ले की अधिकतर गलियों में सडक़-नाली सुविधा का अभाव है। यह समस्या
पिछले कई वर्षों से है लेकिन समाधान को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे
रहे। -मुकेशसिंह राजपुरोहित, रजत नगर

सीवरेज कार्य के बाद करवाएंगे निर्माण
सीवरेज लाइन बिछाने का काम चल रहा है। उसके पूर्ण होने के बाद
आवश्यकतानुसार सडक़-नाली का निर्माण करवाया जाएगा। - के.पी. व्यास,
एक्सईएन नगर परिषद, पाली