6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यहां ऑक्सीजन का दबाव घटा, फूल गई सांसें

- बांगड़ चिकित्सालय के आइसालेशन वार्ड आई में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 27, 2021

यहां ऑक्सीजन का दबाव घटा, फूल गई सांसें

यहां ऑक्सीजन का दबाव घटा, फूल गई सांसें

पाली। महाराष्ट्र के नासिक में चंद रोज पहले ही ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से कई मरीजों की मौत हो गई थी। ऐसे ही हालात सोमवार को बांगड़ चिकित्सालय में भी बन गए। जबकि चिकित्सालय में किसी तरह की ऑक्सीजन की कमी नहीं है।

हुआ यों कि चिकित्सालय के करीब 200 बेड पर इस समय पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। अस्पताल में कोविड के बनाए सभी वार्ड में से अधिकांश में पाइप लाइन से ऑक्सीजन पहुंच रही है। ऑक्सीजन का प्लांट सखी सेंटर के आगे बना हुआ है। वहां कार्मिक को लगातार ऑक्सीजन का दबाव जांच करना है और सिलेण्डर खाली होते ही तुरन्त लगाना है, लेकिन वहां लगे कार्मिकों ने सोमवार को लापरवाही बरती और अचानक कोविड के सभी वार्डों में ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया। मरीजों की सांसें फूल गई। वहां मौजूद पैरामेडिकल स्टॉफ के भी हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद आइसोलेशन वार्ड डी, इ व एफ में तो कुछ प्रेशर ठीक हुआ, लेकिन इसके आगे के वार्डों मेंं प्रेशर नहीं सुधरा। आइसोलेशन वार्ड आई में तो सबसे अधिक हालात खराब हुए।

इधर, बेड सभी भरे, मरीजों को करना पड़ रहा इंतजार
बांगड़ चिकित्सालय में कोविड के सभी बेड भरे हुए है। ऐसे में नए आने वाले मरीजों को बेड नहीं मिल रहे है। इनमें ऐसे मरीज भी शामिल है जिनकों सांस में अधिक तकलीफ हो रही। इसके बावजूद अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्थिति यह है कि सोमवार को भी गैलेरी में ही मरीजों को ऑक्सीजन चढ़ाई गई। वहीं दूसरी तरफ वार्ड में भर्ती मरीजों को भी पूरी ऑक्सीजन नहीं मिल रही है।

परिजन जाते हैं भाग कर
वार्डों में लगे कई कार्मिक भी लापरवाही बरत रहे है। जिन वार्डों में ऑक्सीजन सिलेण्डर से दी जा रही है, वहां सिलेण्डर खत्म होने का ख्याल रखने वाला कोई नहीं है। मरीज के सांस लेने में परेशानी को देखकर परिजन भागकर कार्मिक के पास जाते है। इस पर वह आकर सिलेण्डर बदलते है।

ठीक करवाया प्रेशर
ऑक्सीजन का दबाव आइसोलेशन वार्ड आई में कम हो गया था। उसका पता लगते ही प्रेशर को ठीक करवा दिया गया था। -डॉ. आरके बिश्नोई, पीएमओ, बांगड़ चिकित्सालय, पाली