30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलमग्न हो सकते हैं पाली शहर के ये हिस्से

pali City Council : गंदगी से अटे है अभी तक नालेतालाब से ओवरफ्लो होकर नालों से ही जाता है पानी

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Jul 27, 2019

pali news

लापवाही से जलमग्न हो सकते हैं पाली शहर के ये हिस्से

pali city Council : पाली. लाखोटिया तालाब के ओवरफ्लो (over flow) से निकलने वाली पानी के लिए बनाया नाला आज तक गंदगी से अटा है। ऐस में बरसात आने पर शहर के कई गली-मोहल्लों में पानी भर सकता है। ऐसा वर्ष 2016 में भी हो चुका है। इसे लेकर शिकायत होने पर प्रशासनिक अधिकारी शनिवार को हरकत में आए और नालों का जायजा लिया।
शहर के लाखोटिया तालाब (pond) के अवैध रूप से पाळ बनाकर किए गए चौथे हिस्से से निकलने वाले पानी और गंदे पानी के नाले का जिला कलक्टर दिनेशचन्द जैन ने जायजा लिया। उनके साथ एसडीएम रोहिताश्वसिंह तोमर व नगर परिषद के सुखराम भी साथ थे। उन्होंने तालाब के चादरवाला बालाजी के पास स्थित ओवरफ्लो से लेकर खोडिया बालाजी, आशापुरा नगर, खोडिया बालाजी क्षेत्र और जोधपुर नहर के पास से पानी निकासी की व्यवस्था देखी। गंदगी से अटे नालों को देखक नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। नगर परिषद के अधिकारियों को नालों (drains) की जल्द से जल्द सफाई कराने को कहा। जिससे बरसात आने पर किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।