
13 थानों की कुर्सी पर नए थानाधिकारी, कई उप निरीक्षकों को भी एसएचओ लगाया
police transfer list released in Pali : पाली। पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने शनिवार को पुलिस निरीक्षकों व उप पुलिस निरीक्षकों की तबादला सूची जारी करते हुए पाली के 29 थानों में से 13 थानों में नए एसएचओ लगाए। सूची में 8 पुलिस निरीक्षकों व 18 उप निरीक्षकों के तबादले किए गए। डीपीजी के आदेशानुसार सभी थानों की कुर्सी पर पुलिस निरीक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई, इसके पीछे मुख्य कारण पुलिस निरीक्षकों की कमी रहा। ऐसे में कई उप निरीक्षकों को भी एसएचओ की कुर्सी पर लगाया गया।
इन पुलिस निरीक्षकों बनाया थानाधिकारी
अरुण कुमार पुलिस लाइन से थानाधिकारी औद्योगिक क्षेत्र थाना, उदयसिंह पुलिस लाइन से थानाधिकारी रोहट, सहदेव चौधरी पुलिस लाइन से सोजत सिटी, कैलाशदान पुलिस लाइन से थानाधिकारी रायपुर मारवाड़, माेतीराम पुलिस लाइन से थाानाधिकारी तखतगढ़, महेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से थानाधिकारी रानी, राजेन्द्र चौधरी पुलिस लाइन से थानाधिकारी सादड़ी, घेवरसिंह संचित निरीक्षक पुलिस लाइन लगाया गया है।
ये उप निरीक्षक इधर-उधर
हिंगलाजदान रानी से थानाधिकारी बगड़ी नगर, निर्मल कुमार को तखतगढ़ से थानाधिकारी आनंदपुर कालू, ओमप्रकाश कासनिया को फालना से थानाधिकारी रास, धोलाराम रायपुर मारवाड़ से थानाधिकारी सेंदड़ा, सूरजाराम को सादड़ी से थानाधिकारी फालना, टिकमाराम को नाडोल पुलिस चौकी से थानाधिकारी खिंवाड़ा, गोपाल लाल को रास से चंडावल पुलिस चौकी प्रभारी, ओमाराम को पुलिस लाइन से नाडोल पुलिस चौकी प्रभारी, जीत सिंह को बगड़ी नगर से चाणोद पुलिस चौकी, जगत सिंह को पुलिस लाइन से निम्बोल पुलिस चौकी, सुखदेव सिंह को पुलिस लाइन से बर पुलिस चौकी, कमला काे महिला थाना से शहर यातायात प्रभारी, संजना काे टीपी नगर से सदर थाना, मनोहरलाल को पुलिस लाइन से कोतवाली, हनुमानाराम पुलिस लाइन से सुमेरपुर थाना, भंवरलाल काे पुलिस लाइन से रायपुर मारवाड़ थाना, प्रभुदयाल को पुलिस लाइन से द्वितीय अधिकारी मारवाड़ जंक्शन, जयसिंह को खिंवाड़ा से सोजत सिटी थाना लगाया गया है।
इनकी गई थानों की कुर्सी
उप निरीक्षक गोपाल लाल, जीत सिंह, जयसिंह को थानाधिकारी के पद से हटा दिया गया है।
Published on:
30 Jul 2022 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
