
Panther Attack in Rajasthan पाली के मादा पंचायत सरहद शीतला माता मंदिर समीप खेत में एक पैंथर ने दस वर्षीय बालिका पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। बालिका पिता को चाय पिलाने जा रही थी, तभी फसल में छिपकर बैठे पैंथर ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के हंगामा करने से पैंथर भाग गया। बालिका को सादडी सीएचसी में भर्ती कराया है।
मासूम को उदयपुर रैफर किया
सामाजिकी वानिकी अरण्य देसूरी रेंजर राजेश कुमावत ने बताया कि मादा निवासी देवजी पुत्र धन्नाजी रावल ब्राह्मण के यहां सायरा जिला उदयपुर निकोर निवासी भीमाराम भील काश्तकारी करता है। खेत शीतला माता मंदिर के समीप है। काश्तकार भीमाराम की पुत्री गैरी भील सुबह करीब 9 बजे गेहूं फसल में सिंचाई कर रहे पिता को चाय पिलाने जा रही थी। तभी घात लगाए बैठे पैंथर ने गैरी पर हमला कर दिया। पैंथर ने बालिका का एक पैर भी पकड़ लिया। बालिका के चिल्लाने से पिता व अन्य किसान राजूराम, हरिसिंह राजपुरोहित, किशोरसिंह दौड़े। चिल्लाने पर पैंथर भाग गया। बाद में बालिका को सादड़ी अस्पताल लाया जहां से उसे उदयपुर रैफर किया।
खेत पर ही रहते हैं काश्तकार परिवार
गेरी पुत्री (10) भीमाराम भील मादा स्थित खेत पर परिजनों के साथ रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि मादा सरहद सामाजिकी वानिकी अरण्य व समीप कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण में काफी तादाद में पैंथर है। कई बार पैंथर भोजन पानी की तलाश में गांवों में आ जाते है।
मादा में बालिका पर पैंथर हमले की जानकारी मिलने पर स्टाफ को मौके पर भेजा। पैंथर के पद्धचिन्ह मिले है। मौका रिपोर्ट तैयार करवा दी। अब पैंथर के आवाजाही पर नजर रखेंगे। इस मामले में नियमानुसार मुआवजे को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
राजेश कुमावत, रेंजर, सामाजिकी वानिकी अरण्य रेंज देसूरी
Published on:
19 Feb 2024 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
