
Parshuram mahadev temple, Pali
पाली/ सादड़ी। प्रदेश अमरनाथ व विश्व की सबसे प्राचीनतम पर्वतमाला अरावली शीर्षथ्थ शिखर पर विराजमान बाबा परशुराम महादेव के दरबार मे श्रावण दूसरे सोमवार को ओमनम: शिवाय व हर-हर महादेव के स्वर गूंजे। प्रदेश सहित देशभर के विभिन्न अंचल से पहुंचे एक लाख श्रद्धालुओं ने प्राकतिक प्रस्तर भू शिवलिंग के समक्ष मत्था टेककर विश्व कल्याण की प्रार्थना की। कुण्डधाम से लेकर बाबा के गुफा मंदिर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। पर्वत मालाओं में ऊपर से नीचे ओर नीचे ऊपर श्रद्धालुओं की धाराप्रवाह गंगा रविवार सुबह से शुरू हुई जो सोमवार दिनभर तक चलती रही जिसका अद्भुत मिलन पवित्र गुफा मंदिर में हुआ।
मंदिर महंत हरिहरपूरी गोस्वामी व पुजारी प्रकाशपूरी कैलाशपुरी गोस्वामी ने शिवलिंग को घृत मालिश कर पंचामृत व शुद्ध जल से स्नान कर बाबा परशुराम महादेव का अभिषेक किया। बाबा का श्वेतांबर, पीताम्बर, जनेऊ धारण, आभूषणों, पुष्प व बिल्व पत्र अर्पित कर आंगिश्रंगारित बाबा परशुराम महादेव की आरती उतारी। इसके बाद जैसे ही मन्दिर पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले तो चारों ओर हर-हर महादेव के जयकारों से अरावली वादियां गूंज उठी।
वादियों में गूंजते वेद मंत्र व जयकारों से मंदिर परिसर का माहौल भोले के रंग में रंग गया। मंदिर परिसर में कतार के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए करीब 3—4 घण्टों तक इंतजार करना पड़ा। इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। मंदिर परिसर में रविवार से ही शुरू श्रद्धालुओं का आगमन सोमवार देर रात तक जारी रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कुण्डधाम सहित पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरों सहित पार्किंग स्थल पर पुलिस के जवान तैनात थे।
इस अवसर पर कुण्डधाम ट्रस्ट व्यवस्थापक राणाराम गमेती, उपाध्यक्ष मदन लुहार, सचिव देवदत्त बोहरा, भोमाराम देवासी, गुलाब शंकर बोहरा, हीरादास, महेंद्र सोमपुरा, फूलचंद प्रजापत, खीमराज, गुफा मंदिर व्यवस्थापक अम्बालाल अध्यक्ष गणेशसिंह परमार, तरुण शर्मा, भंवरसिंह, रौनक पुरी गोस्वामी आदि मौजूद थे। इसी तरह क्षेत्र के मादा मंगलेश्वर महादेव एसेजिया महादेव, आखरिया चौक महादेव मंदिर, खुणी बावड़ी स्थित लीलेश्वर महादेव, परशुराम बगेची आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
Published on:
06 Aug 2018 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
