29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में प्रकृति का अद्भुत संगम… नीम के पेड़ से निकला पीपल, अब वायरल हुई तस्वीर

World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस पर यह पेड़ यह संदेश दे रहा है कि हमारी प्रकृति कैसी भी हो, हर परिस्थिति में नए जीवन का सृजन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Jun 05, 2025

World Environment Day

नीम के पेड़ से निकला पीपल (फोटो- सुरेश हेमनानी)

World Environment Day: प्रकृति के कई रूप है, जो सोच से परे होते है। ऐसा ही एक रूप पाली शहर के व्यंक्टेश मार्ग पर देखने को मिलता है। वहां नीम के पेड़ से पीपल का जन्म हुआ है। नीम के पेड़ के तने में जमीन से करीब पांच-छह फीट ऊपर पीपल का पेड़ उग गया। जो अब स्वयं एक वृक्ष का रूप ले चुका है।

इन दोनों पेड़ों की प्रकृति अलग है, महत्व अलग है, लेकिन यहां दोनों साथ फले-फूले हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर यह पेड़ यह संदेश दे रहा है कि हमारी प्रकृति कैसी भी हो, हर परिस्थिति में नए जीवन का सृजन कर सकते हैं। जैसा कि नीम के पेड़ ने पीपल का पोषण किया। वहीं अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

कन्या महाविद्यालय में पौधरोपण

वहीं दूसरी तरफ कन्या महाविद्यालय में बुधवार को एनएसएस व नूतन पहल महिला समिति की ओर से पौधरोपण किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप राखेचा ने पौधों व वृक्षों का महत्व बताया। प्राचार्य डॉ. विनीता कोका ने छात्राओं को अधिकतम पौधे लगाकर उनकी देखभाल के लिए प्रेरित किया। इस मौके नूतन पहल महिला समिति अध्यक्ष नूतनबाला कपिला, हीना राजपुरोहित, सुरेन्द्र कुमार बडका, डॉ महेन्द्र कुमार व हरफूल शर्मा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- रामगढ़ बांध जीर्णोद्धार : CM भजनलाल ने श्रमदान कर किया अभियान का शुभारंभ, देखें तस्वीरें