1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीर दुल्हेशाह बाबा के दरबार में भरे मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, जायरीनों ने अकीदत से चढ़ाए फूल

-पाली जिले के रोहट क्षेत्र के चोटिला स्थित पीर दुल्हेशाह बाबा के दरबार में भरे मेले में लोगों ने उठाया लुत्फ Urs of Pir Dulheshah Baba :

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 29, 2019

पीर दुल्हेशाह बाबा के दरबार में भरे मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, जायरीनों ने अकीदत से चढ़ाए फूल

पीर दुल्हेशाह बाबा के दरबार में भरे मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, जायरीनों ने अकीदत से चढ़ाए फूल

पाली/रोहट। Urs of Pir Dulheshah Baba : जिले के रोहट क्षेत्र के चोटिला गांव स्थित पीर दुल्हेशाह दरगाह [ Pir Dulhehsah Dargah ] पर तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन मंगलवार को भी हजारों की संख्या में जायरीनों ने अमन-चैन की दुआ कर चादर चढा़ई। सोमवार की सुबह चोटिला [ Chotila Fair ] पीर दुल्हेशाह की दरगार पर जायरीनों का आवागमन शुरू हुआ था जो दूसरे दिन मंगलवार को जारी रहा। मेले में आने वाले हजारों की संख्या में जायरीनों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई ओर खुशहाली की कामना की।

झूलों को उठाया लुप्त
पीर दुल्हेशाह मेले में झूले व हॉट बाजार सजाया गया मेले में आने वाले जायरीनों ने मेले में झूलों का लुप्त उठाया ओर हाट बाजार से खरीददारी करते हुऐ नजर आये। मेले में विभिन्न तरह की दुकानें सजाई गई थी। जिस पर जायरीन खरीदददारी करते हुऐ नजर आए।

रोशनी से सजा पीर दुल्हेशाह बाबा
पीर दुल्हेशाह बाबा का तीन दिवसीय मेला को रोशनी से सजाया गया। मेले में आए झूलों पर भी रंग बिरंगी लाईटें लगाकर झूलों को भी सजाया गया था।

कड़ी सुरक्षा में पुलिस जाप्ता तैनात
पीर दुल्हेशाह मेले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपनी पूर्ण व्यवस्था के साथ मेले में तैनात नजर आई। रोहट थानाधिकारी कमलेश गहलोत, हेड़ कांस्टेबल दिनेश विश्नोई सहित मय जाप्ता व पाली से भी अतिरिक्त जाप्ता भी मेले में तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए है।