28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने की चेन लूटने के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

पांंच आरोपी गिरफ्तार,- लूटी हुई सोने की चैन व वाहन किया जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
सोने की चेन लूटने के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

सोने की चेन लूटने के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

सिरोही. कोतवाली पुलिस ने सिरोही बस स्टैण्ड व आस-पास बढ़ती सोने की चैन लूटने की वारदातों को लेकर थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी व मुखबीर की सूचना पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त की है। पकड़े गए सभी आरोपी गुजरात राज्य के रहने वाले है। उन्होंने क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा है।
पुलिस ने बताया कि मामले में ठाकुर विक्रम पुत्र रतुजी ठाकुर, निवासी ठाकुरवास सरवाल थाना हारीज जिला पाटन गुजरात, रामूभाई पुत्र कुरशीभाई वाघरी निवासी वाघरीवास मात्रोटा जिला पाटन गुजरात, करण पुत्र भरतभाई वाघरी निवासी लालचंद का तकिया हैदरी चौक महेसाणा गुजरात, राहुल पुत्र डलसुख वाघरी निवासी वारेसिया आरटीओ रोड वरोदरा जिला फतेहपुरा गुजरात, विनोद कुमार पुत्र नटवर वाघरी निवासी वाघरीवास मात्रोटा जिला पाटन गुजरात को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोने की चैन लूटने के आदी है। पांचों आरोपी की लोकेशन अलग- अलग समय पर आबूरोड, पिण्डवाडा, साण्डेराव, पाली, सुन्धामाता, रामदेवरा आदि स्थानों पर पाई गई। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

यह था मामला

शिवगंज की रायचंद कॉलोनी निवासी माया देवी पत्नी अशोक कुमार अग्रवाल ने पुलिस थाना कोतवाली सिरोही में रिपोर्ट देकर बताया कि 23 अप्रेल को सुबह शिवगंज से सरूपगंज जाते समय सिरोही बस स्टैण्ड पर अज्ञात बदमाश धक्का-मुक्की कर उसके गले से सोने की चैन लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस टीम में सिरोही कोतवाली थानाधिकारी सीताराम, एसआई शैतानसिंह, कांस्टेबल दौलतसिंह, जितेन्द्रसिंह, जीवराज, शिवलाल का सहयोग रहा। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने कई वारदातों को उगला है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।