
यह पांच महकमे आपकी सेवा में रहेंगे अलर्ट, ताकि आप मना सके जश्न
पाली। दीवाली त्योहार पर आप आसानी से जश्न मना सके और खुशियों में खलल ना पड़े। इसके लिए पांच विभागों को अलर्ट किया गया है। धनतेरस से दिवाली तक पुलिस, दमकल, चिकित्सा, एम्बुलेंस 108 व डिस्कॉम को अलर्ट किया गया है। इन महकमों के छह सौ से अधिक कर्मचारी तीन दिन तक रात-दिन ड्यूटी करेंगे। किसी भी हालत में यह आमजन की सेवाएं में रहेंगे। इन विभागों ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। डिस्कॉम के करीब सौ कर्मचारी हर फीडर पर नजर रखेंगे। दमकल की छह गाडिय़ां आपसी सेवा में रहेगी। पुलिस के तीन सौ से अधिक जवान निगरानी करेंगे। वहीं चिकित्सा के 100 कर्मचारी अलग-अलग समय ड्यूटी करेंगे। एम्बुलेंस 108 की गाडिय़ां किसी भी कॉल पर मौके पर पहुंचने के लिए तैयार है।
300 जवान करेंगे निगरानी- डायल करें -100 नम्बर
सीओ सिटी छुग सिंह सोढ़ा ने बताया कि पुलिस के 300 से अधिक जवान शहर में निगरानी करेंगे। 60 जवान यातायात व्यवस्था संभालेंगे। महिला पुलिस भी ड्यूटी पर तैनात रहेगी। औद्योगिक क्षेत्र, ट्रांसपोर्ट नगर व कोतवाली पुलिस शहर में गश्त करेगी। बाजार व मुख्य चौराहे पर पुलिस बल 24 घंटे तैनात रहेगा। पुलिस ने मोटरसाइकिल, पैदल व मोबाइल गश्त की व्यवस्था भी की है। पुलिस कंट्रोल रूम पर रिजर्व जाप्ता रहेगा। यहां तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मी हर सूचना पर पुलिस जाप्ता भिजवाने की व्यवस्था करेंगे। आमजन कंट्रोल रूम के 100 नम्बर पर डायल कर पुलिस की मदद ले सकता है।
छह दमकलें अलर्ट- कॉल करे- 101 नम्बर
दमकल विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। दमकल प्रभारी जय सिंह ने बताया कि नगर परिषद परिसर व औद्योगिक क्षेत्र एरिया स्टेशन की कुल छह दमकलें आमजन की सेवा में है। कर्मचारियों की कमी है, ऐसे में सभी कर्मचारियों के अवकाश और छुट्टियां रद कर दी गई है। करीब 60 कर्मचारी हर समय सेवाएं देंगे। दमकलों को पूरी तरह तैयार रखा गया है। रामलीला मैदान स्थित पटाखा मार्केट में एक गाड़ी हर समय खड़ी रहेगी। इसके अलावा किसी भी समय आमजन 101 पर कॉल कर आग की सूचना दे सकता है।
चिकित्सा विभाग मुस्तैद- डायल करें-102
इमरजेंसी सेवा को देखते हुए दीपावली पर चिकित्सा विभाग अलर्ट है। बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीएमओ डॉ. एडी राव ने बताया कि अलग-अलग ड्यूटी टाइम की टीमें गठित की गई है। जो किसी भी आपात सेवा में चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाएगी। इसमें चिकित्सकों की भी ड्यूटी रहेगी। बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में हर समय स्टाफ मौजूद रहेगा। किसी भी आपात स्थिति में 102 नम्बर पर कॉल कर चिकित्सा सेवा के सम्बंध में सूचना दी जा सकती है।
100 कर्मचारी रखेंगे हर फीडर पर नजर- डायल करें 18001806045
डिस्कॉम ने दिवाली पर बिजली संबंधित परेशानी से निपटने के लिए करीब 100 कर्मचारियों को तैनात किया है। हर जीएसएस व हर फीडर पर ये कर्मचारी सेवाएं देंगे। हालांकि डिस्कॉम ने दीपावली से पूर्व लाइनों का मेंटनेंस कर लिया है। लेकिन आपात स्थिति में एफआरटी की टीम आपसी सेवा में रहेगी। शहर में एक्सइएन, एइएन व जेइएन सहित लाइन मैन को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। बिजली सम्बंधित किसी शिकायत की सूचना कॉल सेंटर 18001806045 पर कॉल कर दर्ज करवाई जा सकती है।
उपचार के लिए डायल करे एम्बुलेंस-108
तीन दिन के लिए एम्बुलेंस चालकों और चिकित्सकों को अलर्ट किया गया है। इमरजेंसी में सभी एम्बुलेंस 108 अलर्ट रहेगी। इस नम्बर पर कॉल आने पर मरीज को लेने एम्बुलेंस 108 मौके पर आएगी और मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया जाएगा। ये गाडिय़ां तैयार कर ली गई है। दीपावली पर पटाखों से जलने व हादसे अधिक होते है। ऐसे में इन एम्बुलेंस को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
Published on:
06 Nov 2018 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
