
पाली में हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर छापे, 44 लाख रुपए व 22 वाहन जब्त, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
पाली/जोधपुर। रातानाडा भाटी चौराहे के पास पुलिस हिरासत में बंदी सुरेशसिंह की गोलियां मारकर हत्या के आरोपी दोनों इनामी शूटर व प्रमुख साजिशकर्ता की तलाश में पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर ने मंगलवार अल-सुबह पाली के मणिहारी और अन्य जगहों पर दबिश दी। वांछित बदमाश भाग निकले। 44 लाख रुपए, दो-दो लग्जरी कारें व एसयूवी सहित 22 वाहन, धारदार हथियार, 18 मोबाइल, अवैध शराब और अनेक सिम जब्त की गईं। हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंह को फिर गिरफ्तार किया गया। जब्बर सिंह के खिलाफ पाली के गुड़ा एन्दला थाने में तीन मुकदमें और दर्ज किए गए हैं। उसके खिलाफ पहले से 78 मुकदमे दर्ज हैं।
उज्जैन भगाने वाला था, अलसुबह पुलिस की दबिश
पाली पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला व जोधपुनर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन के अनुसार 18 दिसम्बर 2021 को भाटी चौराहे पर पुलिस हिरासत में पाली जिले के डरी गांव निवासी बंदी सुरेशसिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। केलावा कलां निवासी शूटर अजयपालसिंह उर्फ एपी, चित्तौड़गढ़ निवासी हिमांशु मीणा उर्फ दुर्योधन व मणिहारी निवासी भरतसिंह फरार हैं। अजयपालसिंह पर एक लाख रुपए का इनाम है।
जिले के मणिहारी में हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंह ने पुत्र भरतसिंह के अलावा अजयपालसिंह व हिमांशु को अपने मकान में छुपा रखा था। तीनों को उज्जैन भगाने वाला था। इस पर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ के निर्देशन में एडीसीपी नाजिम अली के नेतृत्व में जोधपुर और पाली पुलिस ने सुबह चार बजे जब्बरसिंह के मकान, फार्म हाउस, खान, पाली शहर में फाइनेंस के ऑफिस, भाई भंवरसिंह मण्डली के मकान व फार्म हाउस में एक साथ दबिश दी।
जब्बरसिंह के इन जगहों पर छापे
मणिहारी गांव में दो मकान, एक बाड़ा, दयालपुरा गांव में माइंस, मणिहारी गांव में फार्म हाउस, गुड़ा प्रतापसिंह में फार्म हाउस, पाली में मानपुरा फार्म हाउस और पाली शहर में राठौड़ फाइनेंस ऑफिस में छापे मारे गए।
तलाशी में 21 लाख रुपए व निम्न सामग्री जब्त
- मणिहारी गांव में मकानों से 21.50 लाख रुपए, अवैध धारदार हथियार और अवैध शराब।
- 18 मोबाइल और अनेक सिमें
- दयालपुरा गांव में जब्बरसिंह की खान और मकान व बाड़े से दो जेसीबी, एक हिटाची, चार डम्पर, 7 ट्रैक्टर, 2 लग्जरी कारें, दो एसयूवी व एक बोलेरो कैम्पर जब्त किए गए। रुपए, हथियार, शराब, मोबाइल, सिमें व वाहनों को गुड़ा एंदला थाना पुलिस को सौंपे गए हैं। माइंस व वहां जब्त वाहनों के संबंध में डीटीओ पाली, रोहट थानाधिकारी व खनिज विभाग कार्रवाई कर रहे हैं।
भाई भंवरसिंह मण्डली के घर से 22.5 लाख जब्त
भरतसिंह के अजयपाल व हिमांशु के साथ अपने घर के अलावा बड़े पिता भंवरसिंह मण्डली के ठिकाने पर छुपे होने की भी आशंका थी। पुलिस ने उसके मकान व फार्म हाउस पर दबिश देकर तलाशी ली, जहां से 22.5 लाख रुपए जब्त किए गए। जो स्थानीय पुलिस थाने में सौंपे गए। तीनों वांछित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पाली व जोधपुर पुलिस की एक टीम तीनों का पीछा कर रही है।
इनामी कैदी व तीनों को भगाने पर जब्बरसिंह गिरफ्तार
अजयपाल को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो रखी है। वह पैरोल से फरार होकर हत्या के दो मामलों में वांछित है। उसे व अन्य दोनों को भगाने के आरोप में मणिहारी निवासी हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंह को रातानाडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। जब्बरसिंह पूर्व में भी सुरेश सिंह हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुका था।
Published on:
14 Mar 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
