
पाली : निजी बस की डिग्गी में मिला 1.34 करोड़ का सोना व चांदी, 10 लाख रुपए के साथ आरोपी गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पाली सदर, गुडा एन्दला, रोहट थाना व डीएसटी टीम ने संयुक्त रुप से पणिहारी चौराहे पर कार्रवाई करते हुए गुजरात राज्य से आने वाली बस की तलाशी लेकर 1.34 करोड़ की चांदी तथा एक लाख रुपए के सोने के सिक्के जब्त किए गए। वही दस लाख रुपए नगद के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि अवैध तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी अखिलेश शर्मा के मार्गदर्शन में पाली ग्रामीण सीओ राजुराम चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी सदर, गुडा एंदला, रोहट व डीएसटी प्रभारी के सुपरविजन में पणिहारी चौराहे पर गुजरात राज्य से आने वाली बसों की तलाशी ली गई। इस दौरान मिलन ट्रेवल्स बस को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें सवार रेवन्तराम के पास काले कलर का बैग में एक बन्डल मिला। जिसमें दस लाख रुपए पाए गए। उससे रुपयों के बारे में पूछने पर कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिया।
इस पर रेवन्तराम (48) पुत्र हेमाराम जाट निवासी सुजानगढ़रोड नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गैर सायल में गिरफ्तार किया गया। वही बस की डिग्गी में तलाशी के दौरान 186 किलोग्राम चांदी व 18.05 ग्राम सोना मिला। डिग्गी में रखने वाला व्यक्ति सामने नहीं आया। इस पर सोना-चांदी भी जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 34 लाख 10 हजार 600 रुपए तथा सोने के सिक्कों की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मालिक की तलाश में जुटी है।
Published on:
07 Oct 2023 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
