1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्थि विसर्जन घर बैठे, डाकघर हरिद्वार, वाराणसी व गया भेजेगा अस्थियां, घर पहुंचाएंगे गंगाजल

-डाकघर ने शुरू की नई योजना

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 17, 2021

अस्थि विसर्जन घर बैठे, डाकघर हरिद्वार, वाराणसी व गया भेजेगा अस्थियां, घर पहुंचाएंगे गंगाजल

अस्थि विसर्जन घर बैठे, डाकघर हरिद्वार, वाराणसी व गया भेजेगा अस्थियां, घर पहुंचाएंगे गंगाजल

पाली। परिवार या घर में किसी का निधन होने पर उसकी अस्थियों को हरिद्वार सहित अन्य तीर्थ स्थलों पर ले जाया जाता है। कई बार लोग ऐसा करने में असमर्थ होते है। उनके लिए डाकघर ने नई व्यवस्था कर दी है। वे अस्थियों को डाक विभाग के माध्यम से हरिद्वार, गया, प्रयागराज व वाराणसी भेज सकते हैं। वहां विधि-विधान से अस्थि विसर्जन के बाद विभाग की ओर से गंगाजल उस परिवार के घर भेजा जाएगा। डाक विभाग ने ओम दिव्य दर्शन संस्था के साथ एमओयू किया है। इसमें नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित डाकघर को गंगाजल सप्लाई व डिस्पेच के लिए नोडल कार्यालय बनाया गया है। अस्थि विसर्जन समय पर हो सके, इसके लिए डाक विभाग की ओर से बिहार, उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड सर्किल ओम दिव्य दर्शन लिखे स्पीड पोस्ट के आर्टिकल को प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए गए हैं।

पहले करवाना होगा पंजीयन
अस्थियों को डाक से भेजने के लिए पहले ओम दिव्य दर्शन (ओडीडी) पोर्टल पर पंजीयन करवाना होगा। अस्थियों को एक पैकेज में बंद करना होगा। उसे लेकर डाकघर में स्पीड पोस्ट में आर्टिकल बुक करना होगा। उस पर बड़े अक्षरों में ओम दिव्य दर्शन आगे की तरफ लिखना होगा। आर्टिकल के पीछे भेजने वाले का नाम, पता व मोबाइल नम्बर लिखने होंगे। इस आर्टिकल को उसी दिन डिस्पेज किया जाएगा। पंजीयन के बाद अस्थियों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से हरिद्वार, प्रयागराज, वाराणसी व गया आदि तय स्थल पर भेजा जाएगा।

पंडि़त करेंगे विसर्जन
अस्थियों के तय स्थल पर पहुंचने के बाद पंडि़त की ओर से विसर्जन की पूरी प्रक्रिया की जाएगी। यह श्रद्धा क्रिया पहले से तय तारीख व समय पर की जाएगी। जिसे परिवार के सदस्य लाइव वेब कास्ट पर देख सकेंगे। इसके बाद ओडीडी की ओर से डाकघर दिल्ली को सूचना दी जाएगी। इस पर अस्थि विसर्जन वाले परिवार के लिए गंगाजल डाकघर के नोडल कार्यालय की तरफ से आएगा।

कोरोना में सुविधा के लिए तैयार की योजनाकोरोना काल में कई लोग अस्थि विसर्जन के लिए नहीं जा सकते है। वहीं कई लोग अन्य कारण से भी अस्थि विसर्जन के लिए नहीं जा पाते हैं। उनके लिए यह नई योजना शुरू की है। इसमें स्पीड पोस्ट से अस्थितयों को भेजनकर तीर्थ स्थलों पर विधि-विधान से श्राद्ध व श्रद्धा कर्म किए जाएंगे। -चैनसिंह चम्पावत, डाक अधीक्षक, पाली